सोनभद्र- किसानों ने आढ़त/मंडी व्यापारियों पर लगाया रेट में शोषण का आरोप



करमा (सेराज अहमद )

 करमा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पगिया में सैकड़ों किसान ईकट्ठा होकर क्षेत्र में खरीदारी कर रहे आढ़त/ मंडी वालों पर रेट में शोषण मनमानी का आरोप लगाते हुए कहां की पगिया से लेकर घोरावल ,इमलीपुर, कर्मा मधुपुर, कुर्सी दौर आदि इलाके में कई हजार बीघे में मिर्च टमाटर की खेती होती है जो यहाँ कि मिर्च टमाटर पूरे भारत में प्रसिद्ध है यहां की किसान कई वर्षों से मिर्च और टमाटर की खेती बड़े पैमाने पर करते आ रहे हैं खाद बीज दवा मजदूरी आदि इतनी महंगी हो गई है कि किसान कर्ज ऋण लेकर किसी तरह खेती करता है लेकिन जैसे ही मिर्च टमाटर सब्जी आदि तैयार होती है क्षेत्रीय आढ़त/मंडी वाले अपना एक यूनियन बनाकर मनमानी तरीके सेकम रेट में किसानों का फसल का रेट लगाया जाता है जबकि दूसरे मंडी वाले अगर रेट कुछ बढ़ाकर खरीदारी करते हैं तो उसके ऊपर मंडी यूनियन द्वारा दबाव बनाकर डराया और धमकाया जाता है है कि रेट बढ़ाकर खरीदारी करोगे तो तुम्हें यूनियन से निकाल दिया जाएगा और तुम्हें जुर्माना देना पड़ेगा। जब इस बाबत आढ़त वालों से पूछा जाता है तो वह यही कहते हैं कि हमारा रेट यही है हम इससे ज्यादा रेट नहीं लगा सकते जबकि बाहर से आये ब्यापारियों को ऊंचे दामों में बेचा जाता है। किसानों ने प्रशासन/ जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग किया है कि सरकार समिति बनाकर इसकी जांच कराएं और किसानों को सरकारी रेट के हिसाब से जो मंडी का रेट बनता है उसे पूरे जिले मंडी में लागू कराने का कष्ट करें जिससे किसानों का शोषण बंद हो सके और किसानों को सही दाम मिल सके।अगर मंडी वालो द्वारा किसानों का शोषण बन्द नही हुआ तो मजबूरी में किसान आंदोलन करने को बाध्य होंगे इस मौके पर क्षेत्रीय किसान आरिफ खान ,मुख्तार अहमद पतंगी लाल,  मुस्तकीम खान,सुनील कुमार गोविंद मौर्य, विवेक मौर्य,अनिल मौर्य,रामलाल मोर दिनेश कुमार राजा मौर्य, धर्मेंद्र शर्माआदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति