सोनभद्र- माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक आज

करमा सोनभद्र (सेराज अहमद )

माध्यमिक शिक्षक संघ  वित्त बिहीन  गुट की बैठक 29 अगस्त रविवार  को स्थानीय  मोती सिंह इंटर कालेज करमा में प्रातः 10 बजे  आयोजित की गई है। ।बैठक में ब्लाक कमेटी करमा  का गठन किया जाएगा।तथा आगामी चार सिम्बर को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर एक दिवसीय  होने वाले धरना प्रदर्शन  की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।साथ ही पांच सितंबर को   शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव  की उपस्थिति में भदोही जनपद में होने वाले शिक्षक सम्मेलन  को सफल बनाने हेतु विशेष  मन्त्रणा भी बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा की जाएगी। इस आशय की जानकारी  संघ के मीडिया प्रभारी बी एन यादव ने दी है ।साथ ही जनपद के सभी पदाधिकारियो से बैठक में उपस्थित होने की अपील भी की है।

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध