शामली- लायंस क्लब शामली क्राउन द्वारा आयोजित विशाल मेगा कैंप का आयोजन हुआ।



लायंस क्लब शामली क्राउन द्वारा आयोजित विशाल मेगा कैंप का आयोजन स्थान श्री दुर्गा प्रसाद पब्लिक स्कूल शामली पर किया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद शामली के पूर्व चेयरमैन लायन अरविंद संगल ने  एक दिवसीय विशाल चिकित्सा शिविर के उद्घाटन किया। उन्होंने कहा वास्तव में यह अति पवित्र कार्य है जिसे लायंस क्राउन द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के इस समय में पूर्ण सतर्कता व कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ करनाल एवं अन्य स्थानों से अति विशिष्टता प्राप्त चिकित्सकों की विशेषज्ञता का लाभ आज शामली नगर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी प्राप्त हो रहा है। कैंप में हृदय रोग, मूत्र रोग, कैंसर रोग, त्वचा रोग, हड्डी रोग का उपचार किया गया। 

क्लब के अध्यक्ष लायन रामगोपाल शर्मा जी ने बताया कि करनाल की मेडिकल टीम के साथ साथ शामली के चिकित्सक समाज से भी अत्यंत सहयोग प्राप्त हुआ है। शामली से त्वचा रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉक्टर मुकुट मोहन संगल  ,   पार्क हॉस्पिटल से ह्रदय रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉक्टर उपेंद्र. मूत्र रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉक्टर आशीष ,अस्थि रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉक्टर तेजस्वी तथा जनरल फिजिशियन के रूप में अंकित आए थे। पार्क हॉस्पिटल द्वारा कैंप स्थल पर ही सभी जरूरतमंद मरीजों की ईसीजी कराने की व्यवस्था भी की गई थी।

कार्यक्रम के सह संयोजक लायन डॉक्टर अर्जुन वर्मा जी ने बताया कि क्लब द्वारा सभी मरीजों के रजिस्ट्रेशन के तत्काल बाद उनका ब्लड प्रेशर व वजन नापने के साथ ही शुगर लेवल तथा आवश्यकतानुसार हेपेटाइटिस बी तथा सी की निशुल्क जांच कराने की व्यवस्था भी की गई है।

कैंप का संचालन लायन डॉक्टर नीलेश वशिष्ठ  

संस्थापक  अध्यक्ष संगल  ने क्लब अध्यक्ष के साथ करनाल से आए सभी चिकित्सकों तथा शामली के सभी चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।   कैम्प मे 210 लोगो ने चेकअप कराया।  लायन प्रदीप विश्वकर्मा, लायन अंकुर गोयल, लायन विनीत गोयल, लायन अजय संगल,लायन डॉक्टर नीरज वशिष्ठ, लायन बबलू चौहान, लायन प्रभात मित्तल, लायन रुपेश गुप्ता, लायन गौरव मित्तल एडवोकेट,लायन निपुण जैन, लायन संजय संगल, लायन अनूप तायल , लायन राहुल वर्मा ,लायन अमित वर्मा, आदि उपस्थित थे।



रिपोर्ट: भारत शर्मा 

जिला संवाददाता 

तेजस्वी न्यूज़ शामली

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति