सोनभद्र- ए.के. शर्मा से मिली उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ सोनभद्र की पदाधिकारी

 


शिक्षामित्रों को माह में तीन दिन पीरियड लीव दिया जाये


सवांददाता- मकसूद अहमद सोनभद्र.


सोनभद्र। उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ सोनभद्र जिलाध्यक्ष शीतल दहलान की अगुवाई में जिला पदाधिकारियों ने सदस्य विधान परिषद अरविन्द कुमार शर्मा से एक शिष्टाचार भेंट के दौरान जनपद के शिक्षक समस्याओं के समाधान हेतु एक ज्ञापन सौंपा। श्री शर्मा ने भरोसा जताया कि वो जल्द ही इस विषय पर शासन में चर्चा करेंगे।

जिलाध्यक्ष शीतल दहलान के साथ जिलामंत्री कौशर जहां सिद्द्की, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गायत्री त्रिपाठी, उपाध्यक्ष साधना सारंग ने बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षकों का प्रमोशन काफी समय से नहीं है। महिला शिक्षिकाओं, अनुदेशक, शिक्षामित्रों को माह में तीन दिन पीरियड लीव दिया जाये। शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों को जून माह का वेतन दिया जाना चाहिए। अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाया जाएं। जनपद सोनभद्र के शिक्षकों का अंतरजनपदीय ट्रांसफर होना चाहिए। रसोईयां व अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाया जाना चाहिए तथा प्रेरणा पोर्टल पर डाटा अपलोड में होने वाली परेशानियों के बारे में विस्तार से अपनी मांग को रखा। करीब आधे घंटे तक समस्या सुनने के पश्चात श्री शर्मा ने समस्या के निस्तारण हेतु जल्द ही शासन से वार्ता करने की बात कहीं। उन्होंने कहा की बेसिक शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री से इन प्रमुख मांगों पर मंथन करके हल कराने का काम करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति