थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह लगातार कामयाबी की और,वाहन चोरों सहित शातिर अपराधियों की धड़ाधड़ गिरफ्तारिया

 👉सहारनपुर खबर,,,,





➡️थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह की पुलिस टीम ने आज मात्र 17 घंटे में किया वाहन चोर का जोरदार खुलासा


*➡️एक वाहन चोर अंकित गिरफ्तार,5 चोरी की बाईकें बरामद,वाहन चोरी की घटनाओं में एक बार फिर ब्रेक जरूर लगेगा*


*➡️एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देशों का हमेशा पालन करने वाले थाना मण्डी प्रभारी की बड़ी कार्रवाई*


*सहारनपुर*/

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ, विपिन ताड़ा एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देशों का हमेशा पालन करने वाले थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह लगातार कामयाबी की और है।आज भी धर्मेन्द्र सिंह के कड़े निर्देश पर उनकी पुलिस टीम ने क्षेत्र से हुई बाईक चोरी की घटना का मात्र 17 घंटे में जोरदार खुलासा करते हुए एक बाईक चोर अंकित पुत्र देशराज निवासी शाहजहांपुर थाना सरसावा को किया गिरफतार,जिसके कब्जे से चोरी की दो बाईको के साथ साथ 3 अन्य और बाईक बरामद की है।आपको बता दें,कि अभी कुछ घंटे पहले थाना मण्डी मे बाईक चोरी के दो मामले दर्ज हुए थे,मामले पंजीकृत होते ही हरकत में आये,थाना मण्डी धर्मेन्द्र सिंह ने एक टीम का गठन करते हुए इन बाईक चोरों के पीछे लगा दी एवम वाहन चैकिंग अभियान भी दबाकर छेड़ा गया।आज सुबह धर्मेन्द्र सिंह की देखरेख में चिलकाना रोड पर चल रहे वाहन चैकिंग अभियान को देखते ही फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर इधर से ही बाईक से गुजर

रहे शातिर वाहन चोर अंकित को चोरी की बाईक सहित पकड़ लिया ,जिसकी निशानदेही पर चार अन्य और बाईकें बरामद कर ली गई।इस वाहन चोर अंकित के गिरफ्तार होने से बाईक चोरी की घटनाओं में एक बार फिर ब्रेक जरूर लग सकता है।इस चोरी की घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीमों में इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह के अलावा उपनिरीक्षक संजय शर्मा,सोनू राणा,हेड कांस्टेबल राहुल त्यागी,कमल कौशिक,कांस्टेबल शुभम सिंह व अंकित पंवार शामिल रहे।इस वाहन चोर को जेल भेज दिया गया है।लिखने को तो इस वाहन चोर अंकित की अपराधिक हिस्ट्री के बारे मे हमारे पास बहुत कुछ है,लेकिन इसकी गिरफ्तारी से वाहन चोरी की घटनाओं में कमी जरूर आयेगी।  


✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति