सोनभद्र पुलिस अधीक्षक द्वारा महोदय द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान






तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र 

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र महोदय द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महदोय के कुशल निर्देशन में श्रीमान् क्षेत्राधिकारी घोरावल सोनभद्र के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 30.07.2023 को थाना करमा पुलिस टीम द्वारा रेलवे फाटक तिराहा मेन रोड बहदग्राम केकराही करमा जनपद सोनभद्र से दो बैग में *कुल 11 किलो ग्राम नाजायाज गांजा* की बरामदगी की गयी।  अभियुक्तगण 01. शशिकांत सिंह पुत्र हिमाचल सिंह निवासी मूर्तियां थाना घोरावल जनपद सोनभद्र उम्र 52 वर्ष, 02. सूरज मौर्य पुत्र शिव प्रसाद मौर्य निवासी सियरहा थाना भदोही जनपद भदोही उम्र 29 वर्ष द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी किया जा रहा था। अभियुक्तगण शशिकांत व सूरज उपरोक्त को पुलिस टीम द्वारा समय 15.10 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-79/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम 01. शशिकांत सिंह पुत्र हिमाचल सिंह निवासी मूर्तियां थाना घोरावल जनपद सोनभद्र उम्र 52 वर्ष, 02. सूरज मौर्य पुत्र शिव प्रसाद मौर्य निवासी सियरहा थाना भदोही जनपद भदोही उम्र 29 वर्ष के विरुद्ध पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*पूछताछ विवरणः-*

अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोग उड़ीसा व झारखण्ड से थोक में गांजा खरीद कर जगह जगह पर दुकानदारों को बेचते है । 

*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीमः-* 

उप निरीक्षक अभय  नाथ सिंह यादव थाना करमा जनपद सोनभद्र, 

हेड कांस्टेबल चंदन सिंह थाना करमा जनपद सोनभद्र, 

कांस्टेबल दीपक पटेल थाना करमा, सोनभद्र

*पंजीकृत अभियोग का विवरणः-*

मु0अ0सं0-79/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना करमा जनपद सोनभद्र ।

*अभियुक्तगण का विवरणः-*

 01. शशिकांत सिंह पुत्र हिमाचल सिंह निवासी मूर्तियां थाना घोरावल जनपद सोनभद्र उम्र 52 वर्ष, 

02. सूरज मौर्य पुत्र शिव प्रसाद मौर्य निवासी सियरहा थाना भदोही जनपद भदोही उम्र 29 वर्ष, 


*अभियुक्त शशिकांत उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-*

मु0अ0स0 11/2019 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र । 

*अभियुक्त सूरज उपरोक्त का आपराधिक इतिहास:-*

1. मु0अ0स0 215/2020 धारा 380/411/457 आईपीसी थाना सूरियांवा, जनपद भदोही, 

2.मु0अ0स0 252/2020 धारा 380/411/457 आईपीसी थाना भदोही, जनपद भदोही, 

3.मु0अ0स0 252/2020 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना भदोही, जनपद भदोही। 

*बरामदगी का विवरणः-*

अभियुक्तगण के कब्जे से 11 किलो ग्राम नाजायज गांजा

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति