साइलेंसर से पटाखा छोड़ हिरोपंथी दिखाने वाले बुलेट बाईक का हुआ 12,000 का चालान

 👉सहारनपुर खबर,,,,,





*➡️अपराधियों पर लगाम कसने के लिए थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार का वाहन चैकिंग अभियान तेजी के साथ जारी*


*➡️माॅडिफाई साइलेंसर वाली बुलेट मोटर साइकिल से पटाखा छोड़ हिरोपंथी दिखा रहे युवक की बाईक का हुआ 12000 रूपए का चालान*


*➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करने वाले थाना तीतरो प्रभारी की बड़ी कार्रवाई* 


*सहारनपुर*/

अपराधिक घटनाओं पर लगाम कसने के लिए बैंक,एटीएम,पेट्रोल पम्प के आसपास चैकिंग अभियान छेड तथा पेदल गस्त कर आमजनमानस को सुरक्षा का अहसास कराने वाले एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा व पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा-निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करने वाले थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार का वाहन चैकिंग अभियान लगातार तेजी के साथ जारी है।इस वाहन चैकिंग अभियान में और थानों के मुकाबले सबसे ज्यादा चालानी कार्रवाई कर उत्तर प्रदेश सरकार को राजस्व का लाभ पहुंचाने वाले थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार ने एक बार फिर हिरोपंथी दिखा रहे बुलेट मोटर साइकिल के साइलेंसर पटाखा छोड़ने वाले का किया 12,000 रूपए का चालान।बुलेट मोटर साइकिल जिसका नम्बर यूपी-19 एएच 6032 के साइलेंसर से छोड़े गए पटाखों से लोगों में दहशत का माहौल भी उत्पन्न भी हो रहा था,इसी कारणवश थाना तीतरो पुलिस को इसका चालान करना पड़ा।आपको बता दें,कि इससे पहले भी थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार साइलेंसर से पटाखा छोड़ने वाली अनगिनत बुलेट मोटर साइकिलो के चालान कर चुके हैं।


✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति