चुनार में छह बिगहा जमीन पर विकसित होगा अर्बन हाट



तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय 

केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल चुनार की पहचान ‘पॉटरी उद्योग’ को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए कृत संकल्पितअनुप्रिया पटेल ने चुनार स्थित राजकीय चीनी पात्र विकास केंद्र का किया निरीक्षण, छह बिगहा जमीन पर विकसित होगा अर्बन हाटमीरजापुर, 30 जुलाई

चुनार की एक पहचान पॉटरी उद्योग है और पॉटरी उद्योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए केद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री व जनपद की सांसद अनुप्रिया पटेल कृत संकल्प हैं। केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने रविवार को चुनार स्थित राजकीय चीनी पात्र विकास केंद्र का निरीक्षण किया। यहां पॉटरी उद्योग के विकास हेतु 6 बिगहा जमीन पर कॉमन फेसिलिटी सेंटर व अर्बन हाट का निर्माण प्रस्तावित है।इस अवसर पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि वह चुनार की पहचान कहे जाने वाले ‘पॉटरी उद्योग’ और इससे जुड़े कारोबारियों की हर समस्या के निदान के लिए कृत संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि अर्बन हाट के निर्माण के लिए वह सक्रिय हैं और आशा है किशीघ्र ही इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अर्बन हॉट के विकास से अन्य राज्यों से आने वाले कारोबारियों को भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्हें एक ही जगह पर सभी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी।अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पॉटरी उद्योग से जुड़े कारोबारियों से मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं से अवगत हुईं। श्रीमती पटेल ने कारोबारियों की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव फेडरेशन के चेयरमैन विजय वर्मा, पॉटरी उद्योग से जुड़े अवधेश वर्मा, हीरा यादव, धीरज गावरी, दुर्गा प्रसाद वर्मा, पप्पू प्रजापति, सुभाष चंद्र प्रजापति, फौजदार मौर्या इत्यादि कारोगारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति