अंधेरी रातो में सुमशान राहों पर,एक थानेदार निकलता है,,,,गुंडों को सबक सिखाने,,

 👉सहारनपुर समाचार,,,,





*➡️रातों को जाग-जागकर वाहन चैकिंग अभियान का एक बड़ा हिस्सा बने थाना तीतरो‌ प्रभारी*


*➡️साइलेंसर से पटाखे छोड़ लोगों में दहशत उत्पन्न करने वाली बुलेट मोटर साइकिल से लेकर चार पहिया वाहनों तक के काटे चालान*


*➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा के निर्देश पर तीतरो क्षेत्र में वाहन चैकिंग अभियान तेजी के साथ जारी*


*सहारनपुर*/

अंधेरी रातो में सुमशान राहों पर जब एक थानेदार निकलता गुंडों को सबक सिखाने,,जी हां हम बात कर रहे हैं,थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार की,जो रातों को जाग-जागकर बिना कागजों के वाहन चालकों के दबाकर काटे चालान,और यही नहीं इंस्पेक्टर तीतरो प्रमोद कुमार बंगलादेशियो पर भी अपनी पैनी नजर रखे हुए हैं।कल देर रात तीन बजे तक थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार भारी पुलिस बल के साथ सड़कों पर थे,जहां पर उन्होंने कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा के दृष्टिगत ड्यूटी पिकेट व गस्त को चैक कर ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश। इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ कस्बा तीतरो के साथ साथ तीतरो क्षेत्र में पड़ने वाले अनेक गांवों का भी निरीक्षण किया यहां पर भी उन्होंने ड्यूटी पिकेट एवम गस्त को चैक किया,और ड्यूटीरत पुलिस के जवानो को निर्देशित किया,कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति अथवा वाहन नजर आये,उसे चैक करने के बाद ही छोड़ा जाए।इसके अलावा वे पुलिस बल के साथ पेट्रोल पम्प,एटीएम व बैंकों के आसपास भी गये,जहां पर उन्होंने बड़े ही बारीकी के साथ जाएजा लेते हुए यहां तैनात सुरक्षा कर्मियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।हम आपको एक बात से और अवगत करा दे,कि जनपद सहारनपुर के यह एक ऐसे पहले थानेदार है,जिन्होने वाहन चैकिग के दौरान साइलेंसर से पटाखे छोड़ने वाली बुलेट मोटर साइकिल सहित अन्य वाहनों के सबसे ज्यादा चालान कर सम्मन शुल्क वसूला।


✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति