गांव की समस्या गांव में ही निस्तारण:डीएम ने मझवां के महामलपुर में लगायी ग्राम चौपाल, कहा- कैम्प लगाकर हो सुनवाई

 


 

तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय 

*मिर्जापुर*। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने मझवा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत महामलपुर में दीप प्रज्वलित कर ग्राम चौपाल का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिये गांव की समस्या गांव में ही निस्तारण किया जाय। ग्राम चौपाल में जन कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा करते हुये ग्रामीणों से उसके बारे में एक-एक कर जानकारी प्राप्त की।

डीएम ने ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी अधिकारी समाज कल्याण, सम्बन्धित गांव के लेखपाल सहित, खण्ड विकास अधिकारी को गांव में ही कैंप लगाकर सरकारी योजनाओं से वंचित पात्र लाभार्थियों का आवेदन कराने को कहा। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं व नागरिकों से कहा कि जिनके पास शौचालय नही है वे कैंप में अपना बैंक पासबुक, आधार कार्ड लेकर आये तथा 60 वर्ष से अधिक आयु गरीब व्यक्ति जिन्हें वृद्धावस्था, विधवा पेंशन नही मिल रहा है वे आधार कार्ड, राशन कार्ड तथा आय प्रमाण पत्र लेकर इसी स्थान पर आये। उन्हें योजना से लाभान्वित कराने के लिये ऑनलाइन आवेदन कराया जायेगा।

*बच्चों का अन्न-प्राशन व गर्भवती महिलाओं की गोद-भराई की* 

उन्होंने अधिकारियों को विधवा पेंशन के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र मौके पर बनाने को कहा। चक-रोड के कब्जा की शिकायत पर कहा कि लेखपाल गांव में अभियान चलाकर चक-रोड से कब्जा हटा कर रास्ता खाली करवाये।आंगनबाड़ी की समीक्षा कर बच्चों का अन्न-प्राशन व गर्भवती महिलाओं की गोद-भराई की। उन्होंने स्वंय सहायता समूह द्वारा लगाये गये स्टॉलों का भी निरीक्षण किया।

 *6114 जन संख्या वाले इस गांव में 1415 अनुसूचित* 

परियोजना निदेशक अजय प्रताप सिंह ने बताया कि 6114 जन संख्या वाले इस गांव में 1415 अनुसूचित जन जाति समुदाय की जन संख्या हैं। ग्रामीणों का मुख्य व्यवसाय, कृषि, पशु पालन व मजदूरी हैं। पात्र गृहस्थी के 1008, अन्त्योदय के 163 कार्ड बनाये गये हैं। ग्राम के स्व0 अजायब सिंह पुत्र स्व0 राज नारायण सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे, जिन्होंने ने 1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री लक्ष्मी वीएस, ब्लाक प्रमुख मझवा, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र आदि उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति