15 अगस्त से पहले ऑपरेशन तलाश अभियान के तहत शहर से लेकर देहात तक चला तलाशी अभियान

 👉सहारनपुर खबर,,,,




*➡️थाना बड़गांव प्रभारी विशाल श्रीवास्तव व थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार ने मय दल बल सहित खंगाले,जनसेवा केंद्र,होटल,ढाबे एवम मोबाइल शाॅप*


*➡️वाहन चैकिंग अभियान में भी थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार ने एक बुलेट सहित संदिग्ध वाहन चालकों से वसूला 55,000 रूपए का शमन शुल्क*


*➡️थाना बड़गांव प्रभारी विशाल श्रीवास्तव ने सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर ग्राम प्रधानों व संभ्रांत लोगों से बात कर,किया निर्देशित*


*➡️एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जारी है,ऑपरेशन तलाश अभियान*


*सहारनपुर*/

कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा के मध्यनजर एवं 15 अगस्त से पूर्व शहर से लेकर देहात तक ऑपरेशन तलाश अभियान के तहत जहां जनपद पुलिस ने जनसेवा केंद्र,होटल,ढाबों व मोबाइल सिम शाॅप पर चलाया तलाशी अभियान,तो वहीं सघन वाहन चैकिंग अभियान भी तेजी के साथ चला।इस वाहन चेकिंग अभियान में बिना हेलमेट,तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाने पर एवम बिना बैल्ट के चार पहिया वाहन चालकों के दबाकर काटे चालान।ऑपरेशन तलाश अभियान में थाना बड़गांव प्रभारी विशाल श्रीवास्तव ने कल शाम मय दल बल सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर ग्राम प्रधानों व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ मीटिंग कर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए बात की एवम सभी को किया निर्देशित,और यही नहीं इंस्पेक्टर विशाल श्रीवास्तव ने जनसेवा केंद्र, मोबाइल सिम शाॅप व होटल ढाबे वालों को सख्त हिदायत दी,कि यदि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आया,तो पुलिस को तत्काल सूचित करे।इधर थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार ने जहां पटाखे छोड़ रही एक बुलेट का 11500 का चालान काटा वहीं अन्य वाहनों से वसूला पचास हजार पांच सौ रुपए का शमन शुल्क।और यही नहीं इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने भी ऑपरेशन तलाश अभियान के तहत जनसेवा केंद्र,मोबाइल शाॅप,होटल व ढाबों पर चलाया सघन चैकिंग अभियान,इस दौरान इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार द्वारा सभी को सख्त हिदायत दी गई,कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के पाए जाने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे।कल देर रात दोनों थानों की पुलिस ने छेड़ा वाहन चैकिंग अभियान।


✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति