प्रतापगढ़ में दर्जन भर प्रत्याशियों ने ठोकी ताल

 ब्रेकिंग प्रतापगढ़ 



जिले में नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिये क़रीब दर्जन भर प्रत्यसियो ने ठोकी है ताल। दलीय प्रत्यासियो के साथ साथ निर्दल प्रतासियो को भी मिल रहा है जनता का समर्थन।यदि दो घण्टे लगातर बारिश हुई तो खुल सकती है नगर पालिका में हुये विकास की कलई।मूलभूत समस्याओं पर कोई बात ही नही करता,जल भराव की समस्या से निज़ात दिलाने के लिये नगर पालिका ने जो करोड़ो खर्च कर सीवर लाइन डाली गई थी क्या वो सफ़ल है या जनता के पैसे का बंदरबाट हुआ।क्या शहर का कोई ऐसा मुहल्ला है जहाँ आधे घण्टे की बारिश में जल भराव न होता हो। कोई बताएगा कि जिस तरह से शहर में बिजली के खम्बो में तारो का मकड़ जाल लगा है आख़िर उसको सुचारू तरीक़े से लगवाने की जिम्मेदारी किसकी है। कोई बताएगा कि शहर से 5 किलोमीटर दूर रैन बसेरा बनाया गया जिसका आमजनमानस लाभ न उठा सकी।इसका जिम्मेदार कौन।

महफूज़ हसन(पत्रकार)

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति