प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार राय ने किया लूट का खुलासा, 3 की गिरफ्तारी के साथ समान बरामद



थाना घोरावल पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 03 नफर अभियुक्तगण को किया किया गया गिरफ्तार, कब्जे से लूट के 81500 रुपये व 01 अदद तमंचा एवं 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद-


 अवगत कराना है कि दिनांक 29.04.2023 को वादी रामबदन प्रसाद वैश्य पुत्र स्व0 जागबली वैश्य निवासी ग्राम फुटहड़वां थाना गढ़वा जनपद सिंगरौली मध्य प्रदेश द्वारा थाना घोरावल पर सूचना दी गयी कि शिवद्वारा इण्डियन बैंक से 99 हजार रुपये निकालकर बैग में रखकर घर जा रहे थे तथा बैग में पहले से 2500 रुपये पास बुक पैन कार्ड, आधार कार्ड था । दो मोटरसाइकिल पर चार व्यक्ति 1. बुद्धिराज पुत्र नन्हकू राम, 2. अजीत उर्फ नान्हक पुत्र मोती लाल निवासीगण ग्राम खुटहां थाना घोरावल जनपद सोनभद्र, 3. राहुल पुत्र नन्दू, 4. राजेन्द्र पुत्र पुनवासी निवासीगण ग्राम भरकवाह थाना करमा जनपद सोनभद्र आये तथा मेरे पास रुपये से भरा बैग जिसमें कुल 101500 रुपये थे जिसे लूट कर भाग गये । वादी की सूचना के आधार पर थाना घोरावल पर मु0अ0सं0-68/2023 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया ।


                  उक्त सनसनीखेज घटना के शीघ्र अनावरण एवं घटना में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा घोरावल पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर विशिष्ट निर्देश दिये गये । अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तथा क्षेत्राधिकारी घोरावल के निकट पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 30.04.2023 को सिरसाई नहर के पास से उपरोक्त घटना में संलिप्त 03 नफर अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व लूटे गये रुपये तथा अन्य दस्तावेज के साथ गिरफ्तार किया गया तथा उक्त घटना में संलिप्त एक अभियुक्त फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है ।  


गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-

1. अजीत उर्फ नान्हक पुत्र मोती लाल, निवासी ग्राम खुटहां, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र। 

2. राहुल पुत्र नन्दू, निवासी ग्राम भरकवाह, थाना करमा, जनपद सोनभद्र।

3. राजेन्द्र पुत्र पुनवासी, निवासी ग्राम भरकवाह, थाना करमा, जनपद सोनभद्र।


वांछित अभियुक्त-

बुद्धिराज पुत्र नन्हकू राम, निवासी ग्राम खुटहां, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र।


बरामदगी का विवरणः-

1. अभियुक्त अजीत उर्फ नान्हक उपरोक्त के कब्जे से लूट के 32000 रुपये, घटना में प्रयुक्त पैशन प्रो मोटरसाइकिल तथा एक अदद तमंचा (12 बोर) एवं दो अदद जिन्दा कारतूस बरामद ।

2. अभियुक्त राहुल पुत्र नन्दू उपरोक्त के कब्जे से लूट के 23000 रुपये तथा बैग में रखा दो पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि बरामद ।

3. अभियुक्त राजेन्द्र पुत्र पुनवासी उपरोक्त कब्जे से लूट के 26500 रुपये बरामद ।


पुलिस टीम का विवरणः-

01. प्रभारी निरीक्षक  अंजनी कुमार राय, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।

02. निरीक्षक अपराध मनोज कुमार, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।

03. उ0नि0 धर्मनाथ सिंह, चौकी प्रभारी शिवद्वार, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।

04. हे0का0 योगेश यादव, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।

05. हे0का0 नियाज अली, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।

06. हे0का0 प्रमोद कुमार यादव, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।

07. हे0का0 हरिनारायण यादव, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।

08. हे0का0 नागेन्द्र यादव, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।

09. का0 मंजेश कुमार शर्मा, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।

10. का0 अखिलेश गुप्ता, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।

11. दिलिप कुमार, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।

12. म0का0 शालिनी शुक्ला, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति