गाजियाबाद के साहिबाबाद थाने में सब इंस्पेक्टर संदीपा मलिक को बाल मित्र केंद्र की चाभी देते अवनीश अवस्थी।




गाजियाबाद के थाने में खुला बाल मित्र केंद्र:बाल अपराधों से बचाने में मदद करेगा ये केंद्र, कई तरह की होगी काउंसिलिंग


▶️ *इंडियन पेस्टीसाइड लिमिटेड (IPL) और UP पुलिस ने मिलकर 'चुप्पी तोड़-हल्ला बोल' अभियान* के तहत 'बाल मित्र केंद्र' बनाने शुरू कर दिए हैं। *गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद में ऐसा ही एक केंद्र बनाया गया है। शनिवार शाम इसका उदघाटन मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने फीता काटकर* किया।

▶️इस केंद्र का *मकसद* *बच्चों के साथ होने वाले सभी अपराधों से उन्हें बचाना, परिवारों व बच्चों को यौन* शोषण के बारे में *शिक्षित करना* है। ये भी सुनिश्चित कराया जाएगा कि बच्चे का *पुर्नवास सहज और परेशानी मुक्त हो। अच्छी शिक्षा, चिकित्सा के लिए काउंसलर्स की व्यवस्था भी इस बाल मित्र केंद्र के माध्यम से की जाएगी। डॉ. जीएन सिंह ने कहा, बाल मित्र केंद्र अच्छी पहल* है। ये पुलिस और जनता के अंतर को दूर करेगी।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति