दस बिछड़े दम्पतियो को एक दुसरे से मिलाया गया




मीरजापुर पुलिस प्रोजेक्ट मिलन के तहत परिवार परामर्श केन्द्र  को मिली बड़ी सफलता, काउंसिलिंग के माध्यम से 10 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया  पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में जनपद में चलायें जा रहे प्रोजेक्ट मिलन में महिला परिवार परामर्श केन्द्र को बड़ी सफलता मिली है रविवार को जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 10 बिछड़े दम्पत्तियों को परिवार परामर्श केन्द्र में हुयी काउन्सिलिंग के माध्यम से एक साथ रहने हेतु राजी कर लिया गया । उक्त विवाहित दम्पत्ति विभिन्न कारणों से अलग-अलग रह रहे थे । परिवार परामर्श केन्द्र, में प्रोजेक्ट मिलन काउंसिलिंग में होने वाली समस्त कार्यवाही के दौरान प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र म0नि0 सीमा सिंह, म0उ0नि0 शशि तिवारी, मु0आ0 प्रमोद पाण्डेय, महिला आरक्षी सपना तथा सदस्यगण डॉ.कृष्णा सिंह आदि उपस्थित रहे ।



एक माह पूर्व नाबालिग को भगाने के आरोप मे नामजद गिरफ्तार 


मीरजापुर थाना कोतवाली कटरा की  पुलिस द्वारा आपराधिक षड़यंत्र के तहत नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया है  पुलिस के अनुसार थाना कोतवाली कटरा,पर एक माह पूर्व 31 मार्च को थाना कोतवाली कटरा क्षेत्रांतर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा नामजद आरोपी के विरूद्ध अपनी(वादी की) नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना कोतवाली कटरा पर मु0अ0सं0-64/20223 धारा 363,366 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई  पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली  कटरा को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में रविवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा प्रेम शंकर तिवारी व उनकी सहयोगी  पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र से सम्बन्धित आरोपी कृश गुप्ता पुत्र प्रदीप गुप्ता उर्फ मुन्ना गुप्ता निवासी मकरी खोह थाना कोतवाली कटरा  को  मु0अ0सं0-64/2023 धारा 363,366,120बी भादवि व 16/17 पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया 



दहेज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित नामजद गिरफ्तार 


मीरजापुर-थाना चील्ह पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित आरोपी गिरफ्तार पुलिस के अनुसार थाना चील्ह,दो दिन पूर्व शुक्रवार  को वादी श्रीराम पुत्र रामस्वरूप निवासी पिपराडाड़ थाना कोतवाली कटरा  द्वारा नामजद के विरूद्ध बावत की बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व जान से मार देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना चील्ह पर मु0अ0सं0-38/2023 धारा 498ए, 304बी भादवि व 3/ 4  डीपी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई  पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु क्षेत्राधिकारी सदर व प्रभारी निरीक्षक चील्ह को निर्देश दिये गए। उक्त निर्देश के अनुक्रम में रविवार को उपनिरीक्षक मो0शकील खां मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र से नामजद आरोपी पंडित निषाद पुत्र लउधर निवासी दलापट्टी थाना चील्ह को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया ।


पुलिस द्वारा दो दर्जन व्यक्तियो का चालान 



मीरजापुर- पुलिस द्वारा रविवार को जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में विभिन्न थाना क्षेत्रो से दो दर्जन कुल 24 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116  में चालान किया गया, जिसमे  थाना विन्ध्याचल मे तीन थाना कोतवाली  देहात मे दो थाना चील्ह मे चार थाना कछवां मे दो थाना जिगना मे छःथाना सन्तनगर मे चार थाना अदलहाट मे दो थाना अहरौरा मे एक व्यक्ति का चालान किया गया 


जिला संवाददाता राजकुमार उपाध्याय 

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति