राम कथा हमारे धर्म और शास्त्रों को जीवंत रखती है : रविशंकर प्रसाद

 


खुसरूपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि रामकथा हमारे धर्म और शास्त्रों को जीवंत रखती है।प्रखंड के हरदासबीघा पंचायत के नयाटोला खिरोधरपुर में आयोजित श्रीरामकथा महोत्सव एवं श्री श्री 108 रुद्र चंडी महायज्ञ में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि प्रभु श्रीराम एक राजा ही रह जाते, अगर वह अपने जीवन में दो कार्य नहीं करते। इसे स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि राम ने अपने पिता दशरथ और माता कैकई की बात बिना झिझक के मानी और खुशी-खुशी 14 साल के वनवास को स्वीकार किया, जिससे उसी दिन वह मर्यादा पुरुषोत्तम राम बन गए।भाजपा सांसद ने कहा, “श्रीराम ने 14 साल के वनवास के दौरान बहुत सारे लोगों की मदद की, जिससे उनकी प्रभुता बन गई और वे भगवान बन गए। ऐसे ही तो भगवान बनते हैं।सांसद ने कहा “हमारे बहुत से नौजवान हैं, जिन्हें हम पहचानते नहीं, लेकिन वे अपने मां-बाप का कहना मानकर गरीबों और हर जीव की मदद करते हैं, जिससे उनमें भी तो प्रभुता आ जाती है।इससे पूर्व सांसद ने व्यास पीठ की पूजन किया एवं प्रख्यात कथा वाचक पूज्य रश्मि मिश्रा जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।कथा समारोह में पहुंचने पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि एवं यज्ञ के आयोजक पप्पू मुखिया ने सांसद की गर्मजोशी से स्वागत किया तथा अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया।इस मौके पर राजा बाबू,बच्चू यादव,अजय कुमार आजाद,उमेश कुमार सिंह,पप्पू प्रसाद, झुनझून सिंह,निलेश रंजन,शशि कुमार शर्मा,नरेश रविदास,संजय कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति