जिले में बनाए जाने हैं दो हजार से अधिक डीप बोर वेल रिचार्ज पीट



 सोनभद्र। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने सोनभद्र में पेयजल समस्या के निस्तारण के लिए भूगर्भ जल स्तर को रिचार्ज करने के लिए ग्राम पंचायतों में खराब निष्प्रभावी भ्रष्ट हैंडपंप के बोर का प्रयोग करते हुए डीप बोरवेल रिचार्ज पीट के निर्माण की मुहिम शुरू की गई जिसके तहत जनपद में अभी तक 889 डीप बोरवेल रिचार्ज पीट का निर्माण ग्राम पंचायतों द्वारा पूर्ण कर लिया गया है। जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र द्वारा सभी खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं सचिवों को निर्देशित किया गया था कि सभी ग्राम पंचायतों में जो बोर खराब हो गए हैं उनमें रिचार्ज पीट का निर्माण कराकर बरसात का पानी अधिक से अधिक जमीन के नीचे भेज कर भूगर्भ जल को रिचार्ज किया जाना है। इस अभियान के तहत जनपद में 889 निर्माण पूर्ण हो गया है। विकासखंड  घोरावल में 276 लक्ष्य के सापेक्ष 141 रिचार्ज पीट का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया है,  जो 51.09% है।  इस विकास खंड के सचिव नरेश सिंह की प्रगति प्रतिशत 25% है, हेमंत शुक्ला 36%, संजू लता 46%, संजय सिंह प्रथम 50% एवं विपिन सिंह 50% की प्रगति कर पाए हैं। यह उद्देश्य लक्ष्य के अनुकूल कादपि नहीं कहा जा सकता जिलाधिकारी के उद्देश्य लक्ष्य के सापेक्ष, जबकि समूचा इलाका उत्साहित है डीo एमo के इस कार्य के प्रति।विकास खंड बभनी 102 लक्ष्य के सापेक्ष 45 रिचार्ज पीट का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है।  विकासखंड की प्रगति विकास खंड में सचिव रवि प्रकाश गौतम केवल 3 रिचार्ज पूर्ण कराया गया है जो 15% है। सचिव राम दर्शन के निर्माण कार्य की प्रगति प्रतिशत 38.79 है। विकास खंड नगवा में 116 लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 33 रिचार्ज पीट पूर्ण हुए हैं।  इसमें सचिव सतीश कुमार यादव, जंक्शन कुजूर, सुनील कुमार गुप्ता एवं सुजीत कुमार का प्रगति प्रतिशत विकास खंड स्तर से कम है और इनका कार्य अत्यंत मन्द है।  इसी प्रकार विकास खंड दुद्धी में 115 के लक्ष्य के सापेक्ष 49 रिचार्ज पीट का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है। विकास खंड के सचिव विजय बहादुर, अहिर राकेश कुमार, अरशद खान एवं अरुण कुमार वर्मा की प्रगति विकास खंड के प्रतिशत से कम पाई गई।  विकास खंड चोपन में 193 के लक्ष्य के सपेक्ष्य 123 पीट का निर्माण का कार्य पूर्ण पाया गया। विकास खण्ड में सचिव प्रतिभा द्विवेदी, राहुल सिंह एवं सुरेश कुमार की प्रगति विकास खंड के प्रतिशत से कम पाई गई।  विकास खंड रॉबर्ट्सगंज में 264 निर्माण के लक्ष्य के सापेक्ष  139 पूर्ण हुआ है। विकास खंड में सचिव पार्थ राज सिंह, मनोज कुमार दुबे, राकेश द्विवेदी, संगीता राय एवं प्रवीण कुमार की प्रगति विकास खंड के प्रगति से कम पाई गई।  विकास खंड चतरा 152 लक्ष्य के सापेक्ष 57 रिचार्ज पीट का निर्माण पूर्ण पाए गए। विकास खंड में सचिव राजेश कुमार एवं कुमार राजेश की प्रगति अत्यंत खराब पाई गई।  इसी प्रकार विकासखंड म्योरपुर में 260 लक्ष्य के सापेक्ष 141 का निर्माण कार्य पूर्ण पाया गया।  विकास खंड में सचिव संतोष कुमार राव, अखिलेश दुबे, रामवृक्ष विश्वकर्मा, योगेंद्र प्रताप सिंह एवं निर्भय सिंह की प्रगति अत्यंत खराब पाई गई। बात विकास खंड कोन की की जाय तो 132 रिचार्ज पीट निर्माण के लक्ष्य के सापेक्ष 91 रिचार्ज पीट का निर्माण कार्य पूर्ण पाया गया। विकास खंड की जितेंद्र कुमार, गुड्डू गुप्ता, वीरेंद्र प्रताप की प्रगति अत्यंत खराब पाई गई। विकास खण्ड करमा को 188 रिचार्ज पीट का निर्माण कराया जाना लक्ष्य था  लेकिन  अभी तक 91 का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है। विकास खण्ड में सचिव स्मिता यादव, कांति देवी, छोटेलाल यादव,दीपक कुमार की प्रगति अत्यंत खराब पाई गई।  जिला पंचायत अधिकारी विशाल सिंह ने इन सभी सचिवों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण जारी किया है एवं निर्देशित किया गया है कि रिचार्ज पीट का निर्माण एक महत्वपूर्ण एवं समयबद्ध अभियान है। बरसात से पूर्व सभी रिपीट को पूर्ण किया जाना है इसके बावजूद सचिवों द्वारा निर्माण में लापरवाही बरती गई। काबिलेगौर मसला है विकासखण्ड घोरावल का जहाँ हर कार्यदायित्व अत्यन्त शिथिल प्रशमित रहता ही है जिसकी बानगी के रूप में यह विशेष कार्य हो अथवा अवासीय  योजनाओ में बगल का रास्ता दिखाते लाभ प्राप्त करने वालों को कई मद में स्वयं लाभ की बात।जिले के सभी रिचार्ज पीट को एक  सप्ताह में पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया डीo पी oआर oओ o द्वारा और स्पष्टीकरण भी तलब किया गया। सभी सचिव और एडीओ पंचायत को निर्देशित किया गया की अगर एक सप्ताह में कार्य पूर्ण नहीं किया जाता है तो और कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति