लखनऊ यूपी 15 मई तक हर हालत मे अपना व्योरा अवश्य दे नही तो कार्रवाई तय

 ब्रेकिंग न्यूज इन्फार्मेन्शन 





मीरजापुर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सुचना विभाग द्वारा  सूचना आयुक्त ने सभी प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रभारियों को नोटिस जारी करते हुए उनके यहाँ कार्यरत पत्रकारों का ब्यौरा किया तलब। 15 मई 2023 तक हर हाल में देना होगा ब्यौरा नही तो होगी कार्यवाही। बिना रजिस्ट्रेशन व आरएनआई नम्बर के चल रहे अखबार व पोर्टल चैनल पर कार्यवाही शुरू हो गई है वही इस आदेश पर तथा कथित यूट्यूबरो खास कर सड़क मार्ग पर अधिकारियो के साथ अपना दबदबा सामने आम जनमानस को दिखाने वालो मे खलबली मच गई है 


जिला संवाद दाता राजकुमार उपाध्याय 

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध