थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार की बड़ी कार्रवाई,पूरे जनपद में अवैध शराब का बड़ा सप्लायर गिरफ्तार,36 बोतल देशी शराब की बरामद

 ➡️थाना कुतुबशेर एवम थाना फतेहपुर से बड़ी खबर,,,,



*➡️पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के सख्त एक्शन के चलते*


*➡️एसएसपी डाॅ विपिन ताड़ा एवम एसपी-सिटी अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देश पर*




*➡️थाना फतेहपुर प्रभारी प्रमोद कुमार की भी बड़ी कार्रवाई,,रेप का आरोपी वारंटी गिरफ्तार*


*सहारनपुर*/

तमंचाधारी,शराब,नशा तस्करों,चोर,लूटेरों एवम वांछित/वारंटियों पर कहर बनकर टूट रहे थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार के कुशल निर्देशन में उनकी पुलिस टीमों की छोटे बड़े अपराधियों पर कार्यवाही लगातार जारी है।कल भी इंस्पेक्टर सतीश कुमार के कड़े निर्देश पर उनकी पुलिस टीम उपनिरीक्षक राहुल कुमार,हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र व विनीत कुमार ने कमेला पुलिया के पास से एक चैकिंग के दौरान जनपद के अवैध देशी शराब के सबसे बड़े सप्लायर मोहम्मद अली उर्फ ढील्ला पुत्र हनीफ निवासी शाहनूरजी को 36 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार किया।आपको बता दें,कि मोहम्मद अली उर्फ ढील्ला यह वही शराब माफिया है,जो हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी कर,वहीं शराब एक शहर ही नहीं बल्कि पुरे जनपद के गांव गांव शहर शहर के गली मौहल्लों में सप्लाई कर मोटा रूपया कमा रहा था,जिसे कल इंस्पेक्टर सतीश कुमार की पुलिस टीम ने एक चैकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर सतीश कुमार का कहना है,कि मोहम्मद अली के पिछले अपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है।इसके अलावा एक अन्य मामले में थाना फतेहपुर प्रभारी प्रमोद कुमार की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार ने रेप के मामले में निरूद्ध एक शातिर वारंटी फैजान पुत्र युनुस निवासी रसूलपुर को गिरफतार किया है।दोनो अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।  


✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति