सोनभद्र- (करमा) बाइक इमली के पेड़ से टकराई दो की मौत,

 


बाइक इमली के पेड़ से टकराई दो की मौत , बहेरा में इमली के पेड़ से बाइक टकराने से बाइक सवार की मौत हो गयी बीती रात लगभग 10 बजे भरूहा किसी काम बस आये रामबाबू पुत्र बेचन उम्र 22 वर्ष निवासी खैरपुर किसन पुत्र बिनोद कोल खैरपुर वापस घर जा रहे थे कि बहेरा नहर पर पहुचे ही थे कि अचानक बाइक इमली के पेड़ से टकरा गयी मौके पर पहुचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धीरज सिंह ने पुलिस व परिजनों को सूचना दिया मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया वही सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया वही जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरूण सिंह नें वार्ता के दौरान बताया कि बड़ी दुखद घटना है दोनों युवा थे एक की शादी एक साल पहले हुई थी वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल रहा!

Comments

Popular posts from this blog

📰 तेजस्वी किसान मार्ट का भव्य शुभारंभ — किसानों के सशक्तिकरण की नई दिशा

एफपीओ और ट्रेडर्स के बीच सहयोग बढ़ाने पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

किसानों के उत्पादों के बाज़ार पर चर्चा, तेजस्वी किसान मार्ट की संगोष्ठी सम्पन्न