प्रधानमंत्री जी के मन की बात की 100वीं कड़ी को राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने कार्यकर्ताओं व आमजन के साथ सुना।



सोनभद्र सदर विधानसभा के राबर्ट्सगंज नगर मे आयोजित कार्यक्रम मे शामिल हुयी राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह-

गांवों में बैठे गरीबों-किसानों के जीवन में बदलाव पीएम मोदी की प्राथमिकता- दर्शना सिंह


देश की राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, आध्यात्मिक प्रगति के लिए लगातार प्रयत्नशील रहते हैं प्रधानमंत्री जी

30 अप्रैल 2023 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत मन की बात के 100वें संस्करण को राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह जी ने आज सोनभद्र जिले के सदर विधानसभा राबर्ट्सगंज मेें दण्डईत बाबा मंदिर प्रांगण में कार्यकर्ताओं व आमजनों के साथ सुना। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दर्शना सिंह ने कहा कि हम सबके लिए यह कालखंड बहुत ही गर्व का है, जब अपने देश के पास हमारे नेतृत्व के रूप में एक सशक्त नेता श्री नरेंद्र मोदी हैं। श्री मोदी ऐसे प्रधानमंत्री है, जो देश में विद्यमान छोटे से छोटी समस्या से रूबरू होते हैं, छोटे से छोटे व बड़े से बड़े व्यक्ति के बारे में भी उनका ध्यान है। गांवों में बैठे गरीबों-किसानों के जीवन में बदलाव आएं, यह उनकी प्राथमिकता है। कहा कि देश की राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, आध्यात्मिक प्रगति हो, यह प्रधानमंत्री श्री मोदी की प्राथमिकता पर है, जिसके लिए वे लगातार प्रयत्नशील रहते हैं। एक समय था जब भारत दुनिया के राजनीतिक मंच पर पीछे की सीट पर रहता था, कोई बोलने का अवसर नहीं होता था, बोलने के लिए बाट जोहता रहता था, लेकिन पिछले 8-9 साल में श्री मोदी के व्यक्तित्व कृतित्व, दृढ़ संकल्प, कार्यकुशलता, उनके द्वारा देश में किए जा रहे बदलाव व सुधार तथा उनकी कूटनीति के परिणामस्वरूप आज दुनिया में यह स्थिति निर्मित हुई है कि कोई भी देश या संगठन हो, उसका एजेंडा तब तक नहीं बनता, जब तक कि उस पर भारत अपनी सहमति नहीं दे देता। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल हुए हैं, 2047 में 100वां साल होगा, अभी अमृत महोत्सव मनाया है, 2047 में शताब्दी मनेगी। इस बीच 25 साल की यात्रा वह होगी, जिनमें भारत के उत्कृष्ट होने का जो सपना पूर्वजों ने देखा था, उसे साकार करने का यह महत्वपूर्ण काल है। उन्होंने कहा कि हम सब प्रत्येक क्षण का उपयोग भारत को श्रेष्ठ भारत के रूप में स्थापित करने में करें, जब आजादी का 100वां साल आएं तो हमारी नई पीढ़ी इसके लिए धन्यवाद दें। मोदी को पार्टी ने ऐसा गढ़ा है कि जिन्हें सिर्फ नेता ही नहीं, बल्कि दुनिया के महान नेता के रूप में जाना जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मन की बात में श्री लक्ष्मणराव ईनामदार का जिक्र करते हुए कहा है कि वे हमेशा कहते थे कि हमें दूसरों के गुणों की पूजा करनी चाहिए। सामने कोई भी हो, आपके साथ का हो, विरोधी हो, उसके अच्छे गुणों को जानने, उनसे सीखने का प्रयास करना चाहिए। उनकी इस बात ने मुझे हमेशा प्रेरणा दी है। मन की बात दूसरों के गुणों से सीखने का बहुत बड़ा माध्यम बन गई है। इसे देश-दुनिया के करोड़ों लोग सुनते हैं, इससे प्रेरणा लेते है, मोदीजी इससे सीधे करोड़ों देशवासियों से जुड़ते हैं, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है। 

कार्यक्रम में मुख्यरुप से जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, सदर विधायक भूपेश चौबे, पूर्व विधायक रुबी प्रसाद, डा0 एके सिंह, बार एसोसिएशन अध्यक्ष नरेन्द्र पाठक, पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश द्विवेदी, पूर्व नगर पालिका चेयरमैन अजय शेखर व कृष्णमुरारी गुप्ता, मनोज सोनकर, शंम्भू नारायण सिंह, संतोश शुक्ला, विष्णु पासवान, अनूप तिवारी, पुष्पा सिंह, आशा विश्वकर्मा, गुडिया तिवारी, अनुपम तिवारी संजय जायसवाल सहित सैकड़ो कार्यकर्ता व आमजन मन की बात कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति