नगर निकाय चुनाव से पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा और अधिक हुए सख्त,कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारियां लगातार जारी

 ➡️थाना कुतुबशेर से बड़ी खबर,,,,,




*➡️सहारनपुर के जिलाबदर तीन कुख्यात अपराधियों द्वारा चुनाव के दौरान किसी भी गड़बड़ी की आशंका से पूर्व कराया गया अनाउंसमेंट व मुनादी*


*➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार बोले,जिला बदर यह तीनों अभियुक्त यदी जनपद की सीमाओं में पाए जाते है,तो होगी सख्त कार्रवाई*


*➡️अपर जिला मैजिस्ट्रेट प्रशासन द्वारा एकता कालोनी निवासी तीनो शातिर अभियुक्तों असलम,कुर्बान व शाह आलम को पहले ही किया जा चुका है जिलाबदर*


*सहारनपुर*/

नगर निकाय चुनाव से पूर्व कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा के सख्त एक्शन के चलते इस समय सम्पूर्ण जनपद मे छोटे बड़े बदमाशों पर पुलिस की तेज तर्रार कार्यवाही लगातार जारी है,अब तक जनपद भर में हो से ज्यादा शातिर अपराधियों की गिरफ्तारियां पुलिस द्वारा की जा चुकी है।गौहत्या व अन्य संगीन अपराधों में लिप्त तीन शातिर अपराधियों को अपर जिला मैजिस्ट्रेट-प्रशासन द्वारा 17 नवम्बर 2022 को जिला बदर तीन अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार हुए और अधिक हुए सख्त,बोले यदी यह तीनों शातिर अपराधी जनपद की सीमाओं में पाये जाते हैं,तो होगी सख्त कार्रवाई।आपको बता दें,कि नगर निकाय चुनाव से पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा के कडे निर्देश पर छोटे बड़े अपराधियों की गिरफ्तारी इस समय तेज गति से चल रही है,और यही नहीं जिला बदर अभियुक्त तक के विरूद्ध पुलिस के द्वारा मुनादी तक कराई जा रही है,कि यदी जिला बदर कोई भी कुख्यात अपराधी जिले की सीमाओं देखा गया,तो उसके विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई।आज भी एकता कालोनी निवासी तीनो कुख्यात अपराधियों शाह आलम पुत्र आलम,असलम पुत्र महबूब व कुर्बान पुत्र मौहम्मद रहमान के मोहल्ले में जाकर थाना कुतुबशेर पुलिस ने अनाउंसमेंट करा एवम ढोल बजाकर जोरदार मुनादी कराई गई है,कि यह तीनों बदमाश एक बड़े अपराधी है,यदी यह तीनों बदमाश आपको कहीं पर भी नजर आते हैं,तो इसकी सूचना तत्काल थाना कुतुबशेर पुलिस को दे।आपको बता दें,कि नगर निकाय चुनाव के दौरान किसी भी गड़बड़ी आंशका को देखते हुए थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार के कुशल निर्देशन में यह मुनादी कराई गई।


✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति