गैंग लीडरों से लेकर छोटे बड़े अपराधियों को जेल भेजने का कार्य बड़े ही तेजी के साथ कर रहे हैं,थाना बिहारीगढ़ प्रभारी बीनू सिंह चौधरी

 ➡️थाना बिहारीगढ से बड़ी खबर,,,,



➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करने वाले थाना बिहारीगढ प्रभारी की बड़े अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी


➡️बिहारीगढ़ क्षेत्र से अपराध जैसी गंदगी का सफाया करने वाले थाना बिहारीगढ प्रभारी अपराधियों पर भारी



*➡️अपराधियो के आत्मसमर्पण से लेकर असलाह धारी बदमाशो तक पर भी उनकी तेज तर्रार कार्यवाही लगातार जारी*


*सहारनपुर*/

मर्डर,लूट,चोरी,रेप,शराब तस्करी एवम नशा तस्करी जैसे अपराधों को बढ़ावा देने वालो पर कहर बनकर टूट रहे थाना बिहारीगढ़ प्रभारी बीनू सिंह चौधरी,एक के बाद एक उनकी तेज तर्रार कार्यवाही से इधर उधर भाग रहे शातिर अपराधियों में आज भी भारी  खलबली का माहौल है,कहीं से कहीं तक भी किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जा रहा है।बीनू सिंह चौधरी अब दो दर्जन से अधिक संगीन धाराओं में निरूद्ध बदमाशों को जेल भेजने का काम कर चुके हैं,उनकी लगातार दबिशो के चलते अपराधियों को छुपने तक का मौका नहीं मिल रहा है।आपको बता दें,कि अभी हाल ही मे थाना बिहारीगढ़ प्रभारी बीनू सिंह चौधरी की तेज तर्रार कार्यवाही से परेशान चार टाॅप-10 हिस्ट्रीशीटरो तौकिर,फेजान,शौकिन एवम साबिर ने घुटनों के बल थाना बिहारीगढ़ पहुंचकर थाना प्रभारी बीनू सिंह के सामने आत्मसमर्पण कर अपराधों से हाय तोबा की थी,तथा अपना परिवार मेहनत मजदूरी कर चलाने की बात कही थी,इधर बीनू सिंह ने भी उन्हें सख्त हिदायत दी थी,कि यदी मेरे क्षेत्र मे कोई भी अपराध करते पाया गया,तो छोड़ूंगा नहीं,उनके इतना कहते ही सभी हिस्ट्रीशीटर एक आवाज में कान पकड़कर बोले नहीं करेंगे साहब कोई भी अपराध नहीं करेंगे।और यही नहीं बीनू सिंह ने ही दूसरी बड़ी कार्रवाई एक नामी ग्रामी हिस्ट्रीशीटर एवम उत्तराखंड के रहने वाले आबिद को पकड़कर की थी,जिसके पास से भारी मात्रा में अवैध असहला भी मिला था।इसके अतिरिक्त भी बीनू सिंह के निर्देश पर उनकी टीमें अनगिनत वांछित/वारंटियों पर अपनी तेज तर्रार कार्यवाही कर चुकी है।बीनू सिंह के कुशल निर्देशन में अब तक दो दर्जन से अधिक शातिर अपराधियों को जेल भेजा जा चुका है।शातिर अपराधियों पर उनकी तेज तर्रार कार्यवाही आगे भी जारी है।इधर बीनू सिंह चौधरी का भी कहना है,कि उनके द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक-देहात सागर जैन के दिशा निर्देशों का सख्ती के साथ पालन किया जा रहा है।


✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति