शादी की खुशियां मातम में बदली, 5 मई को शादी व आज शाम को चढ़ना था तिलक, दोपहर में हो गई युवक की मौत

 

यूपी के सोनभद्र में एक घर में होने वाली शादी की खुशियां मातम में बदल गई. विंढमगंज थाना क्षेत्र के धूमा गांव निवासी चंद्रशेखर के बेटे अमरेश कुमार (उम्र 26 वर्ष) की शादी क्षेत्र के एक गांव में होनी थी. पांच मई को होने वाली शादी से पहले आज शनिवार को युवक का तिलक चढ़ना था, पर खुशियों को ग्रहण लग गया और युवक की मौत होने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. अब पूरे गांव में मातम का महौल है.

घर में तिलक समारोह को लेकर तैयारी चल रही थी. नाते-रिश्तेदार भी आ चुके थे. इस बीच दोपहर पानी की आवश्यकता को देखते हुए अमरेश घर से कुछ दूर स्थित कुएं में लगे पंपसेट को चालू करने के लिए गया. पंपसेट को चालू करने के लिए कुएं से बाल्टी से पानी निकाल रहा था. इस दौरान अचानक पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गया. आनन फानन में वहां मौजूद परिजन उसे कुएं से निकालकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. तिलक समारोह से कुछ घंटे पहले खुशियां मातम में बदल गई. इस घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी दुद्धी भेज दिया.

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति