शामली कांग्रेस जिला कमेटी ने डुडा अधिकारी से प्रधानमंत्री आवास पर की चर्चा ।



शामली जिला कांग्रेस कमेटी ने

जनहित व समाजहित के लिए यह आवाज  उठाई है जो इस प्रकार है ।                             दीपक सैनी कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने डुडा अधिकारी प्रदीप कान्त  से की चर्चा  बताया की प्रधानमंन्त्री आवास योजना के नाम पर कुछ प्राइवेट लडके ठगबाजी कर रहे ।

यह लडके आवास पात्र की जानकारी हासिल करके उसके निवास स्थान पर जाकर कहते की आपका नाम लिस्ट मे आ गया है ओर अगर आपने कुछ खचॅ नही किया तो आपका आवास कैंसिल हो जाऐगा । आवास पात्र इधर-उधर  से पैसा उधार लेकर उसकी जेब मे डालना मजबूरी हो गई है । यह ठगबाज बाक़ायदा अपना नाम व फोन नंबर देकर जाते है वह फोन कुछ दिनो तक मिलता है उसके बाद बन्द हो जाता है । यह लडके 10 हजार रुपए की मांग करते है मगर

5 हजार मै मान जाते है यो गरीब महिला एक आस लगी रहती है की मेरा भी एक पक्का मकान हो 

उस गरीब पात्र को कूछ लोग कहते है की तुने रिश्वत क्यो दी

आरे भाई यह अपना भारत देश है यहा कोई भी काम बीना रिश्वत के नही होता है । कहने का तात्पर्य यह है की आवास पात्र इधर से लुट गया ओर अपनी खुद की आस ओर विश्वास से भी लूट गया है अब जाए तो जाए कहा ।

इसी विषय पर बडी गम्भीरतापूर्वक बात हुई है अधिकारी महोदय  से । ओर      जिन पात्रो की आवास  किस्त अभी रूक रही है वो भी जल्द से जल्द मिलनी चाहिए  क्योकि पात्र किराए के मकान मे रहकर उसकी जमा पंजी की भी हानी हो रही है क्योंकि आज रोज़गार बिल्कुल खत्म हो गया है ।ओर  प्रदीप कान्त ने कहा की मै खुद अखबार मे भी निकलवा चुका हु

की कभी किसी को भी पैसा नही दो अगर कोई मांगता है तो मुझे बताओ मे कानूनी कार्रवाई कराऊंगा मेने पहले भी एफआईआर दर्ज करा चुका हु उसके बाद भी लोग नही मानते है 

ओर यह भी कहा की आपकी टीम ऐसे ठगबाजो पर नजर बनाए रखे जो गरीब आवास पात्रो के साथ ऐसी ठगबाजी करके पैसा ऐठने का काम कर रहे है ।

डुडा आफिस मे अधिकारी प्रदीप कान्त से वार्तालाप करने वाले 

दीपक सैनी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शामली  प्रवीण तरार  जिला उपाध्यक्ष  अरविंद झझोट जिला सचिव अरिफ एडवोकेट जिला सचिव अकबर अन्सारी जिला सचिव  महाबीर सैनी वरिष्ठ कांग्रेसी संदीप शर्मा  जिला सचिव राहुल शर्मा जिला सचिव विशाल झझोट खुर्शीद नगर अध्यक्ष अरुण कुमार  आदि शामिल हुई।



रिपोर्ट:

भारत शर्मा

 जिला संवाददाता

 तेजस्वी न्यूज़ 

आईना सच का युवा जोश केसाथ शामली

 9810494995

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति