जिला शामली। श्री मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम प्रबंधक समिति शामली द्वारा गणेश महोत्सव का आयोजन शोभा यात्रा एवं 53 वे रामलीला महोत्सव झंडारोहण



मुख्य यजमान प्रतीक अग्रवाल समाजसेवी द्वारा पूजा अर्चना की गई। 




श्री मंदिर हनुमान टीला हनुमान हनुमान धाम शामली द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया गया। जिसमें मुख्य यजमान राजकुमार गर्ग परिवार द्वारा विधि विधान से कराई गई। 

गणेश जी की स्तुति की गई। और भजनों की अमृत वर्षा की गई। 

जिसने लाल सिंह लचक, आदेश शर्मा, रवि पाठक, निशांत पाठक, आदि ने भजनों को सुनाया। 

महा आरती और प्रसाद का वितरण किया गया। 

और श्री गणेश जी की शोभायात्रा निकाली गई। 

और 53 वे श्री रामलीला महोत्सव का झंडारोहण भी निकाला गया। 

जिसकी पूजा अर्चना मुख्य यजमान प्रतीक अग्रवाल समाज सेवी द्वारा विधि विधान से की गई। 

नगर के मुख्य मार्ग हनुमान धाम से प्रारंभ होकर शोभा यात्रा एवं झंडारोहण हनुमान रोड, वर्मा मार्केट, अग्रसेन पार्क, सुभाष चौक, गांधी चौक, बड़ा बाजार, कबड्डी बाजार, फवारा चौक, वी वी इंटर कॉलेज रोड, पुणे हनुमान धाम पर संपन्न हुआ। 

बैंड बाजों के द्वारा निकाली गई। नगर में अनेक स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। 

और झंडा स्थापित रामलीला मंच पर किया गया। 

इस अवसर पर हनुमान धाम के अध्यक्ष सलिल द्विवेदी, रमेश धीमान, शरद द्विवेदी, पुनीत द्विवेदी, नमन कणवाल, वंश नामदेव, रवि संगल, अमित प्रजापति, जोगेंद्र पाल सेठी, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।



रिपोर्ट: रवि संगल मीडिया तेजस्वी न्यूज़ ब्यूरो चीफ 

जिला शामली।9219242111

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति