10 व 12 पास करके यानी झोलाछाप क्लीनिक चलाने वालों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है़ पर अधिकारी रहे माैन

 


संवादाता प्रद्युम्नकुमार


सोनभद्र के घोरावल क्षेत्रों में तमाम जगहों पर चलाए जा रहे हैं हाईस्कूल व इंटर करके यानी झोलाछाप व बिना रजिस्ट्रेशन की क्लीनिक यानी अवैध रूप से संचालित है जो इस पर किसी प्रकार की रोकथाम नहीं किया जा रहा है जो धडले से चलाई जा रही है इसके जिम्मेदार न जाने कौन है अभी तक अधिकारी इस पर मौन पड़े हुए हैं अभी अभी कुछ महीने पहले ऐसी मामला सामने आया था जो सेमियॉ में झोलाछाप के इलाज करने के दौरान 22 वर्षीय युवती की मौत का मामला प्रकाश में था ऐसे तमाम झोलाछापो द्वारा पता चला कि घोरावल अधीक्षक महीने महीने आकर पैसे के बलबूते चलने देते हैं इसलिए हम लोग मेन चौराहे व मुख्य मार्ग पर खोल बैठे हैं जो झोलाछाप इस प्रकार से खोल खोल बैठे हुए हैं आमडीह व हिरनखुरी व शिवद्वार व गांव कुंडा व पेढ चौराहा और भैसवार व सिलहटा व कोहरथा व घोरावल बाजार  मुरलाडीह इमलीपुर चट्टी व बरवा व शाहगंज बाजार एवं घुवास कॉलोनी इत्यादि जगहों पर अवैध रूप से संचालित क्लीनिक है

Comments

Popular posts from this blog

📰 तेजस्वी किसान मार्ट का भव्य शुभारंभ — किसानों के सशक्तिकरण की नई दिशा

एफपीओ और ट्रेडर्स के बीच सहयोग बढ़ाने पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

किसानों के उत्पादों के बाज़ार पर चर्चा, तेजस्वी किसान मार्ट की संगोष्ठी सम्पन्न