अमवार क्षेत्र में विस्थापितों की समस्याओं को लेकर महापंचायत का हुआ आयोजन






विस्थापित संघ के पदाधिकारियों ने 14 सूत्रीय मांग पत्र को मुख्य अतिथि समाज कल्याण  राज्य मंत्री संजीव गोड ,क्षेत्रीय विधायक राम दुलार गोंड व एमएलसी प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन। 



विस्थापितों की समस्याओं का होगा समाधान - संजीव गोंड़ राज्यमंत्री


दुद्धी/सोनभद्र|कनहर विस्थापन समिति अमवार के तत्वाधान में श्री राम लीला मैदान के प्रांगण में कनहर विस्थापन महा पंचायत का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान  विस्थापित संघ के पदाधिकारियों ने 14 सूत्रीय मांग पत्र को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज कल्याण  राज्य मंत्री संजीव गोड ,क्षेत्रीय विधायक राम दुलार गोंड व एमएलसी प्रतिनिधि धीरज सिंह को सौंपा। 

विस्थापितों ने मांगों के बाबत कहा कि

निपुत्र माता पिता के पुत्रियों को  राजस्व एक्ट के अनुसार विस्थापन सूची,जोड़ना ,जिनका नाम सूची सर्वे के दौरान छूट गया उनका नाम जोड़ा जाए , सुंदरी व कोरची गांव के उन टोलों के लोगों को विस्थापन सूची में शामिल किया जाए जो डूब से तो बाहर लेकिन बांध बनने पर वे टापू पर हो जाएंगे  ,वर्तमान समय मे उन परिवारों के बच्चों को जोड़ा जाए जो अब अवयस्क से वयस्क जो चुके हैं|पुनर्वास कालोनी को ग्राम पंचायत अमवार सहित अन्य गांवों में जोड़ा जाए जिससे पुनर्वासित लोंगो को मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल के साथ नियमित साफ सफाई की सुविधा मिल सके , अभी तक 75 प्रतिशत लोगों को पैकेज मिला है शेष 25 प्रतिशत लोंगो को जल्द से जल्द पैकेज दिया जाए|विस्थापितों को रोजगार सहित खेती किसानी के लिए 5 एकड़ भूमि प्रदान की जाए ,वहीं प्रधानमंत्री आवास तथा पुनर्वास कालोनी के आस पास कब्रिस्तान के लिए जगह मुहैया।महापंचायत को संबोधित करते हुए 

विधायक राम दुलारे गोंड ने विस्थापितों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के समक्ष विस्थापितों की समस्याओं को रखेंगे।परियोजना का निर्माण 46 वर्षो से चल रहा है. पूर्ववर्ती की सरकारों की नाकामी से समस्याओं का समाधान नहीं हुआ लेकिन अब होगा।डूब क्षेत्र के 11 गावों के लोगो को जब समिति में रखा गया था  तो डूब क्षेत्र के लोगो के 25 फीसदी  नाम कैसे छूटा यह चिंतनीय विषय है।बांध निर्माण आवश्यक है जब परियोजना निर्माण होगा तो क्षेत्र का जल स्तर बढ़ेगा किसानों को फायदा होगा।समस्याओं का निदान मुख्यमंत्री से मिल कर कराऊंगा उन्होंने आदिवासियों को दारू से परहेज़ करने को कहा ,कहा दारू पीना कम करे और खुद को चेते।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री संजीव गोड ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही धूमधाम से उत्साह पूर्वक मनाया गया। पूर्व की सरकारों ने हमें विकास से कोसों दूर रखा।मोदी जी ने विश्व स्तर पर देश का पंचम लहराया हमारी सरकार अंतिम व्यक्ति के विकास के बारे में सोचती है।कनहर परियोजना के विस्थापितों के साथ पूर्व की सरकारों ने केवल वोट लेने का काम किया है उनकी नाकामी से हमलोग विस्थापन का दंश  झेल रहे है।जिन विस्थापितों का नाम सूची में नहीं है उनका नाम जोड़वाने का प्रयास किया जाएगा।शासन स्तर से डूब क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में निवास कर रहे लोगो के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास के दिलाने का प्रयास करूंगा।उन्होंने कहा कि विस्थापितों की 14 सूत्रीय मांग पत्र को मुख्यमंत्री को अवगत कराकर समाधान कराऊंगा, उन्होंने आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री से विस्थापित प्रतिनिधि मण्डल की मुलाकात कराया जाएगा।

  


सिंचाई विभाग के अधिकारियों से की बैठक

 दुद्धी/सोनभद्र| राज्य मंत्री संजीव गोड व विधायक रामदुलारे ने सिंचाई विभाग के उपस्थित अधिशाषी अभियन्ता राम आशीष, एसडीओ रवि श्रीवास्तव, त्रिलोकी नाथ  झा ,सुनील यादव ,नरसिम्हा सहित उपस्थित अभियंताओं के बैठक कर वर्तमान कार्यों की जानकारी ली अभियंताओं ने बताया कि बांध बांधने के सभी सामग्री उपलब्ध है लेकिन पैसे की कुछ कमी आ रही है।11 विस्थापित मुआवजा  नहीं ले रहे है। कनहर सिंचाई परियोजना के 3400 लोगो को पुनर्वास पैकेज और 2400 लोगो को प्लाट वितरित किया गया है।जबकि  मात्र 200 घर बनाकर  रह रहे है।राज्यमंत्री व दुद्धी विधायक ने  अभियंताओं को बांध निर्माण के बाबत आ रही समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति