सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 37 मामले आये ,6 का हुआ निस्तारण



दुद्धी/ सोनभद्र| स्थानीय तहसील सभागार में आज  एडीएम नमामि गंगे आशुतोष दुबे की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया | इस दौरान कुल 37 मामले आये जिसमें 4 मामलों का निस्तारण मौके पर व 2 मामलों का निस्तारण टीम भेज कर कर दिया गया ,शेष बचे 31 मामलों का निस्तारण के निर्देश सम्बन्धितों को दिए गए| इस मौके पर उपजिलाधिकारी एसडीएम शैलेन्द्र  कुमार  मिश्रा , तहसीलदार ब्रजेश कुमार वर्मा , बीडीओ मनीष मिश्रा, म्योरपुर बीडीओ नीरज तिवारी ,एबीएसए महेंद्र मौर्या ,एसडीओ विद्युत तीर्थराज ,अधिशासी अधिकारी दुद्धी भारत सिंह,एसआई संजय सिंह  समेत अन्य थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहें|



Comments

Popular posts from this blog

📰 तेजस्वी किसान मार्ट का भव्य शुभारंभ — किसानों के सशक्तिकरण की नई दिशा

एफपीओ और ट्रेडर्स के बीच सहयोग बढ़ाने पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

किसानों के उत्पादों के बाज़ार पर चर्चा, तेजस्वी किसान मार्ट की संगोष्ठी सम्पन्न