वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कड़े एक्शन के चलते एवम एसपी-सिटी के सख्त निर्देश पर




थाना  गागलहेडी प्रभारी सूबे सिंह एक बार कामयाबी की और,एटीएम चोर गिरोह का किया खुलासा


*👉थाना गागलहेडी प्रभारी सूबे सिंह एवम उनकी पुलिस टीम को मिली जबरदस्त सफलता,कार्ड बदलकर एटीएम से पैसा चुराने वाले दो चोर गिरफ्तार*


*👉एटीम कार्ड चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश,दो चोर 41 एटीएम कार्ड,100980 रूपए नकद एक होंडा सिटी कार एवम मोबाइल सहित गिरफ्तार*


*सहारनपुर*/

कल रात का एक बज रहा था,जब थाना गागलहेडी प्रभारी सूबे सिंह अपनी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार सैनी एवम अन्य के साथ चैकिंग पर थे,कि अचानक थाना प्रभारी को सूचना मिली,कि कुछ एटीएम चोर ज्योतिबाफुले चौक पर खड़े होकर एटीएम से फर्जी तोर पर पैसा निकालकर शहर छोड़कर भागने की फिराक में है,थाना प्रभारी सूबे सिंह को जैसे ही सूचना मिली,उन्होने अपनी गाड़ी सूचना वाले स्थान की और दौड़ा दी,पुलिस टीम जैसे ही ज्योतिबाफुले चौक पर पहुंची,तो पंजाब नेशनल बैंक एटीएम के पास खड़े दोनों चोरों ने पुलिस टीम को देखते ही दौड़ लगा दी,जाबांज थाना प्रभारी एवम उनकी पुलिस टीम ने भी हिम्मत नहीं हारी और इनकी चारों और से घेराबंदी करते हुए इन्हे पकड़ लिया,जिनके पास से,यही पास में ही खड़ी होंडासिटी कार जिसका नम्बर यूपी-11 यूं 1475  गाड़ी में ही पड़े 41 नाजायज एटीएम कार्ड,एक मोबाइल फोन एवम नकद 100980 रूपए बरामद कर लिए।पकड़े गये दोनों चोरों पंकज पुत्र समय सिंह निवासी मल्हीपुर रोड ग्राम पिंजोरा तथा विशाल पुत्र रिशीपाल निवासी पंत विहार कालोनी गलीरा रोड ने थाना प्रभारी सूबे सिंह को बताया,कि वह एटीएम पर जाकर पैसे निकालने वाले व्यक्ति का नम्बर देख लेते थे तथा उसका एटीएम कार्ड बदलकर उसका पेसा निकाल लेते थे,इन चोरों ने यह भी बताया,कि एक सहारनपुर में ही नहीं बल्की आसपास के जिलों में भी हम लोग यही काम करते हैं।पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।


*रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान*

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति