1100वोल्ट हाईटेंशन का तार टूटने से कई घरों में उतरा करेंट, युवक की मौत,

 



संवादाता  प्रद्युम्नकुमार 


सोनभद्र रावटसगंज क्षेत्र के स्थानीय थाना रामगढ़ व बाजार में स्थित एक युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम व बीच सड़क पर पुतला फूंका गया


11हजार हाईटेंशन का तार टूट कर जमीन पर गिरने से आसपास के कई घरों में करंट उतर गया। घर में रखे फ्रिज से कुछ सामान लेने गए युवक की करेंट की चपेट में आने की वजह से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार


पन्नूगंज थाना क्षेत्र के कस्बा रामगढ़ नहर के पास के निवासी विक्की मोदनवाल पुत्र सुरेन्द्र मोदनवाल उम्र लगभग 24 वर्ष को करेंट की चपेट में आने से हुई मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने रावर्ट्सगंज पन्नू गंज मार्ग पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। करेंट उतरने से कई घरों के बिजली के सामानों में बल्ब, राड फ्रिज ,कूलर, पंखा, व अन्य उपकरण जल गया। जिससे कुल मिलाकर लाखों का नुकसान होने का अनुमान है। युवक के मौत के बाद परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। युवक की मौत के बाद आक्रोशित जनता द्वारा लगाए गए जाम को खुलवाने के लिए पन्नूगंज थाना की पुलिस ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया परंतु ग्रामीण मौके पर जिलाधिकारी के आने की मांग पर अड़े रहे। ग्रामीणों की मांग थी।कि जिलाधिकारी मौके पर आवें तथा मृतक युवक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा करें। वहीं दूसरी तरफ आक्रोशित ग्रामीणो का आरोप है कि रामगढ़ क्षेत्र के पुराने हो चुके जर्जर तार आए दिन टूट कर गिरते रहते है। फिर भी अधिकारी तार बदलने का नाम नहीं ले रहे हैं। तत्काल सभी पुराने तारों को बदलवाया जाय।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति