मोटर का कनेक्शन ले आटा चक्की चला रहे व्यक्ति की शिकायत,कनेक्शन विच्छेदन को दिए निर्देश

 




दुद्धी/ सोनभद्र| बीडर गांव के निवासी शिकायतकर्ता  प्रदीप कुमार ने गांव के एक व्यक्ति द्वारा खेत मे सिंचाई हेतु पीटीडब्लू  मोटर  चलाने का कनेक्शन लेकर आटा चक्की चलाने का आरोप लगाया है तथा विद्युत चोरी का वीडियो भी उच्च अधिकारियों को प्रस्तुत किया है ,आरोप लगाया की उक्त प्रकरण में बिजली विभाग को बार बार शिकायत करने पर भी जब कोई कार्रवाई नहीं की गयी तो पिछले तहसील दिवस में उसने शिकायत की थी तो विद्युत विभाग के अधिकरियों ने बिना जांच किये जनरेटर से आटा चक्की चलाने की रिपोर्ट लगा दी|जबकि जनरेटर शोपीस में रखा गया है|आरोप लगाया कि विद्युत कर्मियों जेई और गांव के लाइनमैन  की मिलीभगत से 7.5 kwa का  आटा चक्की अवैध रूप से चलाया जा रहा है जिससे विद्युत ह्रास के साथ सरकार को चूना लगाया जा रहा है|उपजिलाधिकारी मामले को संज्ञान लेते हुए एसडीओ को उक्त व्यक्ति का तत्काल विद्युत विच्छेदन करते हुए उसकी रिपोर्ट मांगी है |

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध