वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवम पुलिस अधीक्षक-नगर के निर्देशन के चलते

चुन्हैटी फाटक पुलिस चौकी से लेकर कस्बा रामपुर मनिहारान तक संदिग्ध वाहनों का चैकिंग अभियान तेजी के साथ जारी*


*👉थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी विशाल श्रीवास्तव की की देखरेख में रामपुर मनिहारान पुलिस ने छेड़ा वाहन चैकिंग अभियान*


*सहारनपुर*/

कोई भी संदिग्ध व्यक्ति सहारनपुर की सीमा में प्रवेश ना कर पाये एवम कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा के दृष्टिगत कल शाम से ही देर रात थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी विशाल श्रीवास्तव भारी पुलिस के साथ रहे सड़कों पर।देर रात उनकी देखरेख देहली की और से आने जाने वाले चारपहिया एवम दुपहिया वाहनों को चैक कर उनसे जानकारी ली गई,कि आप कहां से आ रहे हैं,और कहा जाना है।यही नहीं सभी वाहनों के सामान को बारिकी के साथ भी चैक किया गया।आपको बता दें,कि विशाल श्रीवास्तव कल शाम से ही देर रात सड़कों पर रहे,उन्होंने अपनी देखरेख में चुन्हैटी फाटक पुलिस चौकी से लेकर क़स्बा रामपुर मनिहारान तक छेड़ा वाहन चैकिंग अभियान,इस दौरान उन्होंने अपनी देखरेख में दुपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट एवम तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाने वाले युवकों को जमकर लताड़ लगाई एवम चेतावनी दी,कि बिना हेलमेट एवम तीन सवारी बैठाकर वाहन न चलाएं,क्योंकि घर आपका कोई इंतजार कर रहा है,इस दौरान उन्होंने कई के तो चालान भी काटे और यही नहीं उन्होंने चार पहिया वाहनों को रूकवाकर उनके सामान को बारिकी के साथ चैक किया,कि कहीं कोई संदिग्ध व्यक्ति तो वाहन में कोई संदिग्ध वस्तु तो नहीं लेकर जा रहा है,इस दौरान उनके साथ पुलिस का एक बड़ा अमला भी मोजूद रहा।थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी विशाल श्रीवास्तव ने बताया,कि यह चैकिंग अभियान उनके द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवम पुलिस अधीक्षक-नगर के निर्देश पर चलाया जा रहा है।उन्होंने कहा,कि उनका यह वाहन चैकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।


रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति