राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ब्लॉक दुद्धी की शिक्षिका मंजरी अग्रवाल हुई पुरस्कृत



 विकासखंड दुद्धी के प्रा वि0 भुरसाटोला की शिक्षिका श्रीमती मंजरी अग्रवाल को कला,क्राफ्ट एवम् पपेट्री संबंधित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शीर्ष 20 प्रतियोगियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत किया गया।ज्ञातव्य है कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवम् प्रशिक्षण परिषद् ,लखनऊ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में समूचे प्रदेश से चयनित प्रतियोगी शिरकत करते हैं। उनमें भी शीर्ष 20 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ही पुरस्कृत किए जाते हैं।पिछड़े जनपद सोनभद्र के अति पिछड़े ब्लॉक दुद्धी के छोटे से ग्राम भुरसाटोला में कार्यरत श्रीमती मंजरी अग्रवाल अपनी कर्तव्यनिष्ठा,परिश्रम एवम् तकनीकी के बल पर ग्रामीण बच्चों के बीच शिक्षा की अनूठी मिसाल प्रस्तुत करती रहती हैं।उनकी इस उपलब्धि पर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री महेंद्र मौर्य ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।साथ ही एआरपी श्रवण कुमार, ऋषिणरायण यादव,संतोष सिंह, अखिलेश कुमार, मनोज जायसवाल,वरिष्ठ शिक्षक शैलेश मोहन, मुसईराम,अविनाश गुप्ता,बिहारी लाल आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाइयां दीं।

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध