किसान को शिकायत के नाम पर कांस्टेबल झालू पुलिस चौकी आने की दे रहा धमकी

 रिपोट रिजवान सिददिकी बिजनैर जिला ब्यूरो चीफ





दो माह पूर्व हो चुका है तबादला



झालू। नगर की पुलिस चौकी से लगभग दो माह पूर्व पुलिस लाइन में तबादला हो चुका कांस्टेबल एक किसान को शिकायत के नाम पर फोन कर झालू पुलिस चौकी आने की धमकी दे रहा है। जिसके चलते किसान मानसिक प्रताड़ना झेल रहा है।

हलदौर थाना क्षेत्र के कस्बा झालू में स्थित मोहल्ला चौधरियान निवासी वरुण कुमार पुत्र कृष्ण गोपाल के मोबाइल पर पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल रुपेश गिरी ने फोन कर कहा कि तुम्हारे नाम कि शिकायत झालू चौकी आई है। तुरंत झालू पुलिस चौकी आकर मिलो। किसान को स्थानीय पुलिस चौकी पहुंचने पर पता चला कि उक्त सिपाही का दो माह पूर्व तबादला हो चुका है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि रुपेश गिरी सिपाही झालू का मोह नहीं छोड़ पा रहा है। इस संबंध में जानकारी करने पर सिपाही का कहना है कि हम पुलिस वाले कहीं भी कार्रवाई कर सकते हैं। और मेरा कहीं तबादला हुआ या नहीं हुआ है में झालू चौकी पर ही तैनात हूं।

दरोगा हरीश कुमार का कहना है कि वह वर्तमान में चौकी पर तैनात नहीं है, यदि वह कांस्टेबल किसी के पास फोन कर मानसिक उत्पीड़नकर रहा है तो वह गलत कर रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति