रतन एकता ट्रस्ट के द्वारा कार्यालय पर जनसुनवाई की गई। शामली

 




दिनांक 28-8-2022 रविवार रतन एकता ट्रस्ट  के कार्यालय पर  जनसुनवाई बोर्ड द्वारा जनसुनवाई की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विजय कौशिक जी भावी चेयरमैन शामली उपस्थित हुए ।आज तीन परिवारों की सुनवाई हुई की सुनवाई हुई जिसमें दोनों पक्षों की बात सुनी गई। पारस्परिक समझौते के लिए अगली तारीख दी गई। जिसमें मुख्य रूप से मुख्य अतिथि श्री विजय कौशिक जी ने दीप प्रज्वलित करके बोर्ड का संचालन किया तथा सभी के लिए प्रसाद वितरण का व्यवस्था की , बोर्ड में एडवोकेट श्रीमती सुदेश संगल जी ,  एडवोकेट श्री अंकित मान , एडवोकेट श्री पंकज सिंघल ,  निदेशक राष्ट्रीय अध्यक्ष रतन एकता ट्रस्ट,श्री दिनेश कुमार , उत्तर प्रदेश महिला आयोग दहेज प्रतिषेध एडवाइजरी बोर्ड मेंबर डिस्ट्रिक्ट शामली श्रीमती पूजा जी ,ग्राम प्रधान भाजु (शामली ) नंदकिशोर मित्तल संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष जनचेतना सोसायटी  रजि0 एनजीओ शामली आदि लोग बोर्ड में उपस्थित होकर लोगों की सुनवाई की।



रिपोर्ट:

भारत शर्मा 

जिला संवाददाता 

तेजस्वी न्यूज़ 

आईना सच का युवा जोश केसाथ शामली 

9810494995

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति