सोन पुल अब २००वॉट की ३० स्ट्रीट लाइटों से होगा जगमग अधिकारियों को



जिलाधिकारी सोनभद्र  चंद्र विजय सिंह जी व अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) सहदेव मिश्रा जी का बहुत बहुत आभार इस बड़ी एक लंबे समय से कोढ़ रूपी बनी विकट समस्या को तमाम लोगों के द्वारा संज्ञान में आने के बाद गंभीरता पूर्वक लेते हुये संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियो से पत्राचार व समन्वय स्थापित करके आज कई वर्षों से काले अंधेरे में पड़े सोन पुल को प्रमुखता से लेते हुए नये स्ट्रीट लाईट लगाये जाने हेतु एसीपीएल टोल वे के अधिकारियों को निर्देशित किया जिसको ACPL टोल वे के द्वारा मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए फौरन कार्य प्रारंभ कर दिया गया है परियोजना प्रबंधक महोदय ने बताया की अगस्त माह में पूरी उम्मीद है सभी लाईट लग कर पूरा सोन पुल प्रकाशमय होगा।



Comments

Popular posts from this blog

📰 तेजस्वी किसान मार्ट का भव्य शुभारंभ — किसानों के सशक्तिकरण की नई दिशा

एफपीओ और ट्रेडर्स के बीच सहयोग बढ़ाने पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

किसानों के उत्पादों के बाज़ार पर चर्चा, तेजस्वी किसान मार्ट की संगोष्ठी सम्पन्न