योगीराज के समय में कम्पोजिट विद्यालय में बच्चों को रोटी नमक बांटा गया




संवादाता प्रद्युम्नकुमार घोरावल 


सोनभद्र घोरावल थाना क्षेत्र ग्राम सभा गुरेठ मैं कमपोजिट  विद्यालय नए सोमवार को नमक रोटी बच्चों को बांटा गया जो बच्चों के अभिभावकों में आक्रोश फैला हुआ है ग्रामीणों का कहना है कि कपोजिट विद्यालय में अच्छी तरह से पढ़ाई भी नहीं होता है और वहां पर एक अध्यापक भी काफी छुट्टी पर रहते हैं जो अध्यापक का नाम है रंजन सिंह और ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान को सुबह ही बताया गया है कि गैस खत्म खत्म हो गया है लेकिन ग्राम प्रधान सैर कर रहे थे और जब स्कूल बंद हो गया तब स्कूल पर गैस लेकर आए और इसलिए ग्राम प्रधान द्वारा घोर लापरवाही के कारण बच्चों को नमक रोटी खाना पड़ा और स्कूल का बिजली पानी बाउंड्री सही नहीं रहा

Comments

Popular posts from this blog

📰 तेजस्वी किसान मार्ट का भव्य शुभारंभ — किसानों के सशक्तिकरण की नई दिशा

एफपीओ और ट्रेडर्स के बीच सहयोग बढ़ाने पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

किसानों के उत्पादों के बाज़ार पर चर्चा, तेजस्वी किसान मार्ट की संगोष्ठी सम्पन्न