थाना कुतुबशेर प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन में तोताराम की रही जबरदस्त पेरवी

 👉न्यायालय समाचार,,,,,





➡️एसएसपी डा,विपिन ताड़ा एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के सख्ती के चलते अपराधियों को हो रही है, माननीय न्यायालय से धड़ाधड़ सजा


*➡️मानकमऊ निवासी इम्तियाज को हुई 3 वर्ष कठोर कारावास की सजा तथा लगा 6 हजार रुपए का अर्थदंड*


*➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन में पेरोकार कांस्टेबल तोताराम की रही सख्त पेरवी*


*➡️अभियुक्तो को सजा दिलाने में एडीजीसी मेघराज सैनी एवम उपनिरीक्षक विवेचक सत्यपाल गौड़ का रहा महत्वपूर्ण योगदान*


*सहारनपुर*/

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा, विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के कड़े निर्देश पर थानों से लेकर न्यायपालिका तक पेरोकारो की सख्त पेरवी चल रही है।अभियुक्तों को सजा दिलाने मे थाना प्रभारी से लेकर पेरोकार,विवेचक एवम एडीजीसी तक एक अच्छी भूमिका अदा कर रहे है। मानकमऊ में एक आपत्तिजनक हरकते करने के मामले मे इम्तियाज को हुई तीन साल की सजा।बता दें,कि अभियुक्त द्वारा वादी की नाबालिग पुत्री व भतीजियो के साथ आपत्तिजनक हरकतें करने को लेकर एक मुकदमा दिनांक 10-9-2020 को वादि द्वारा थाना कुतुबशेर में आईपीसी की धारा 354/354-क/376/506 के तहत पंजीकृत कराया गया था,जिस मामले में थाना कुतुबशेर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त अभियुक्त इम्तियाज उर्फ भंगरू पुत्र इरशाद निवासी मानकमऊ की गिरफ्तारी कर आईपीसी की धारा 7/8 पोक्सो एक्ट की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया था,3 साल लगातार चले इस मामले में माननीय न्यायालय अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या-14 द्वारा अभियुक्त इम्तियाज को 3 वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई गई तथा लगाया 6 हजार रुपए का अर्थदंड।हम आपको बता दें,कि इस मामले में अभियुक्त को सजा दिलाने में जहां थाना कुतुबशेर प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन में पेरोकार तोताराम की जबरदस्त पेरवी रही,वहीं शासकीय अधिवक्ता मेघराज सैनी एवम विवेचक उपनिरीक्षक सत्यपाल गौड का भी रहा महत्वपूर्ण योगदान।


✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति