झोलाछाप ने लगाया इंजेक्शन, युवक की मौत:क्लीनिक बंद कर फरार हुआ आरोपी



ब्यूरो-खबर- कमलेश पाण्डेय सोनभद्र

 सोनभद्र ।जिले के ओइनी गांव के एक युवक का झोलाछाप से इलाज कराने के दौरान मौत हो गई। घटना कर्मा थाना क्षेत्र के ऐलाही क्षेत्र की है। बताया जाता है कि झोलाछाप के इंजेक्शन लगाने के बाद युवक की मौत हो गई। कर्मा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर कर्मा थाना क्षेत्र के ओइनी गांव के निवासी दीपक कुमार पांडेय (33) पुत्र रामानुज पाण्डेय उल्टी दस्त की शिकायत थी। इसका इलाज कराने के लिए वह पास ही के झोलाछाप डॉक्टर के पास पहुंच गए। पीड़ित परिजनों का कहना है कि इलाज के दौरान झोलाछाप ने युवक को गलत इंजेक्शन लगा दिया।

परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर

इसके बाद युवक की हालत गंभीर रूप से बिगड़ गई। फिर युवक को जिला अस्पताल लोढ़ी भेजा गया, जहां रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। जिला अस्पताल में मृतक युवक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों ने इस घटना की शिकायत कर्मा थाने की पुलिस को दे दिया है। वही झोलाछाप क्लीनिक बंद करके फरार हो गया है।

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध