राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में मशीन एम्ब्रॉइडरी "उषा कंपनी द्वारा नवः उपकरण तकनीक एवं कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम” की कार्यशाला




मीरजापुर जनपद के बरकछा स्थित राजीव गांधी दक्षिणी परिसर, काशी हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा दो दिवसीय “मशीन एम्ब्रॉइडरी "उषा कंपनी  द्वारा  नवः उपकरण तकनीक एवं कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम” कार्यशाला का शुभारंभ  12 सितम्बर मंगलवार को किया गया। यह कार्यशाला परिसर के समस्त छात्र एवं छात्राओं के लिए आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मुख्यतः डिजाइनिंग एवं अनुप्रयुक्त कलाओं में होने वाले नये प्रयोगों, तकनीको पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। विशेषकर छात्र एवं छात्राओं के लिए “ मशीनों द्वारा पत्र लेखन (लैटर राइटिंग), मोनोग्राम, पैच वर्क एवं मिरर वर्क इत्यादि  पर कार्यशाला आधारित है। कार्यक्रम का शुभाआरंभ  सलाहकार दक्षिणी परिसर डॉ० (कैप्टन) आनंद गोपाल बंदोपाध्याय, सह कॉर्डिनेटर प्रो० आशीष सिंह एवं छमा रानी मिधा ने महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं उनके समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया तथा विश्वविद्यालय के फैशन डिपार्टमेंट के छात्र - छात्राओं द्वारा कुलगीत गायन के साथ  कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया। कार्यक्रम का स्वागत संबोधन एवं कार्यशाला पर संक्षिप्त विवरण,एसोसिएट टीचिंग डॉ०शुष्मा यादव  ने दक्षिणी परिसर  फैशन डिपार्टमेन्ट में किया। इस अवसर पर सह कॉर्डिनेटर प्रो० आशीष सिंह  ने छात्र एवं छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा की विद्यार्थी मशीनों द्वारा बताये गये विभिन्न तकनीकी के उपयोग से अपने आप को और कुशल बना सकते हैं। उन्होंने फैशन टेक्नालाजी विभाग के विद्यार्थीयों को इम्ब्रायडरी का उपयोग करके नये-नये वस्त्र विकसित करने के लिए कहा।

सलाहकार डॉ० (कैप्टन) आनंद गोपाल बंदोपाध्याय ने छात्र एवं छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और भविष्य में ऐसे कार्यशालाओं को और कराने के लिए प्रेरित किया, उन्होंने हर्ष जताया की इस कार्यशाला में स्नातक एवं परास्नातक दोनों ही छात्र लाभान्वित हो रहे हैं। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य कुमारी शैलजा डेमोंस्ट्रेटर, अर्पिता वीर चौरसिया, विकास मिश्रा एवं साक्षी तिवारी दक्षिणी परिसर के समस्त शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक कर्मचारी गण तथा छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन अर्पिता वीर चौरसिया कार्यशाला समन्वयक ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति