कैश लूट कर फरार हुए बदमाश गार्ड की हत्या तीन अन्य घायल




दुस्साहस वारदात पुलिस चौकी डंकीनगंज के पास दिन दहाड़े हुई घटना मृतक गार्ड दो बच्चीयो व वृद्ध मां का था इकलौता सहारा 


मीरजापुर मंगलवार को दिन मे  थाना को0कटरा क्षेत्रांतर्गत डंकीनगंज बेलतर स्थित एक्सिस बैंक के सामने 02 मोटर साइकिल पर सवार चार बदमाशों द्वारा कैश वैन से लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया । कैश वैन के गार्ड जय सिंह द्वारा बदमाशों को रोकने की कोशिश करने पर बदमाशों द्वारा गार्ड जय सिंह को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया तथा अन्य तीन व्यक्ति जिसमे  बहादुर लाल गौड़ पुत्र शिवनाथ निवासी विन्ध्याचल थाना विन्ध्याचल  उम्र करीब 45 वर्ष, 2. अखिलेश कुमार पुत्र चैतन्य राय निवासी पड़री थाना पड़री उम्र करीब 35 वर्ष व 3. रजनीश मौर्या पुत्र सुरेन्द्र कुमार मौर्या निवासी विसुन्दरपुर थाना को0देहात उम्र करीब 40 वर्ष भी उक्त घटना में की गयी फायरिंग में घायल हो गये । मौके से बदमाश कैश वैन से एक कैश की पेटी लूट कर फरार हो गये । जिससे क्षेत्र मे हड़कंप मच गया और इस दुस्साहस घटना की जानकारी इलाकाई पुलिस को भी जो ठीक बगल के पुलिस चौकी डंकीनगंज को हुई उक्त  सूचना पर तत्काल थाना को0कटरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर घायलों को जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया जहाँ इलाज के दौरान कैश वैन गार्ड जय सिंह को डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया । अन्य तीन घायलों का इलाज चल रहा है तथा स्थिति सामान्य है । मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर सहित मीरजापुर पुलिस के समस्त उच्चाधिकारीगण मौजूद  होकर  आवश्यक कार्यवाही की व दिशा-निर्देश दिए  दिन दहाड़े लूट की वारदात एवं गार्ड के नृशंस हत्यापर पर राष्ट्रवादी मंच के संस्थापक मनोज श्रीवास्तव ने चिंता व्यक्त करते हुए कहाकि  भीड़ भाड़ वाले इलाके में दिन दहाड़े लूट और हत्या जिला प्रशासन एवं कानून व्यवस्था को अपराधियो ने  खुली चुनौती दी है  मृतक गार्ड जय सिंह के मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए।   प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी में सर्विस करते हुए मृतक  दो बालिकाओं व वृद्ध माँ की सेवा कर भरण-पोषण कर रहा था। मृतक परिवार का इकलौता पुत्र था क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की वारदात और गार्ड की निर्मम हत्या पर सद्स्य उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि सिंह ने चिंता जताते हुए कहाकि इस प्रकार की घटना कर अपराधियों द्वारा शासन और प्रशासन को खुली चुनौती है।  व  परिवार को आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए 


बेसिक शिक्षा विभाग के सहयोग से कराया जारहा उत्कृष्ट कार्य 



मीरजापुर 12 सितम्बर मंगलवार को दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान द्वारा प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के सहयोग से, समग्र शिक्षा परियोजना के अन्तर्गत कक्षा 6 से कक्षा 8 तक पंजीकृत समस्त छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा विषयक 06 विभत दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बीते  03 जुलाई 2023 से संस्थान के अधीनस्थ कार्यरत प्रदेश के समस्त क्षेत्रीय / जिला ग्राम्य विकास संस्थानों पर किया जा रहा है। वाल प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम चरण के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 11000 व्यायाम शिक्षकों एवं अनुदेशकों के क्षमता संवर्धन एवं प्रशिक्षण कार्यहेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त व्यायाम शिक्षक एवं अनुदेशक अपने से सम्बन्धित विद्यालयों में पंजीकृत छात्राओं को प्रत्येक विद्यालय दिवस में निर्धारित अवधि तक प्रतिदिन एक घंटे नियमित रूप से प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। छात्राओं की मोबाईल एप के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने का दायित्व प्रशिक्षको का होगा, साथ ही साथ छात्राओं का माहवार मूल्यांकन भी किया जायेगा। उक्त मूल्यांकन के आधार पर छात्राओं को ऑन लाइन प्रमाण पत्र प्रदान किये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी गयी है।प्राथमिक शिक्षा विभाग द्वारा प्राधिकृत प्रदेश के समस्त जनपदों के प्रतिभागियों की क्षमता संवर्धन हेतु बीते  03 जुलाई 2023 से प्रशिक्षण कार्यक्रम निरंतर आयोजित किये जा रहे है। अद्यतन रूप से जनपदों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर 19 अगस्त 2023 तक 29 जनपदों बलिया, बोंदा, प्रयागराज अयोध्या बस्ती, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोरखपुर हरदोई, जौनपुर, लखीमपुर खीरी, मऊ, पीलीभीत, बहराइच, सीतापुर रायबरेली, वाराणसी, गिर्जापुर, शाहजहाँपुर, बाराबकी, लखनऊ, कन्नौज, बदायूँ रामपुर सहारनपुर, अफीम कोठी प्रतापगढ़ इटावा एवं मुरादाबाद से सम्बन्धित क्षेत्रीय / जिला ग्राम्य विकास संस्थानों द्वारा कुल 119 प्रशिक्षण सत्रों के (सापेक्ष लगभग 5859 व्यायाम शिक्षकों/ अनुदेशकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।

उका प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन राजेश कुमार सिंह, महानिदेशक, दीन दयाल • उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, लखनऊ एवं  विजय किरण आनन्द, महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निर्देशक समग्र शिक्षा, लखनऊ के संयुक्त मार्गनिर्देशन में तथा अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल समुदन बूमन पावर लाइन 1090, लखनऊ एवं यू०पी० डेस्को के तकनीकी सहयोग से किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रबन्धन व संचालन में संस्थान के बी० डी० चौधरी, प्र०अपर निदेशक, डॉ० नीरजा गुप्ता उप निदेशक / कार्यक्रम नियन्त्रक डॉ० रंजना सिंह, सहायक निदेशक / कार्यक्रम प्रभारी डॉ० वरुण चतुर्वेदी, सहायक निदेशक, डॉ० विनीता सिंह शोध सहायक एवं डॉ० अलका शर्मा संकाय सदस्य की प्रमुख भूमिका है 


जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मीरजापुर एवं एन०डी०आर०एफ ने अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) कि अध्यक्षता में भूकंप मॉक अभ्यास पर संपन्न कि टेबल टॉप बैठक*


मीरजापुर 12 सितम्बर मंगलवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर जनपद में भूकंप पर मॉक अभ्यास किये जाने हेतु आज कलेक्ट्रेट सभागार में टेबल टॉप बैठक को संपन्न किया गया l मॉक अभ्यास को जिला प्रशासन एवं एन0डी0आर0एफ द्वारा संयुक्त रूप से लायन्स स्कूल, लालडिग्गी के सहयोग से आयोजित किया जायेगा l बैठक में यह निर्धारित किया गया कि लायन्स स्कूल में दिनांक 15.सितंबर को प्रातः 9:30 से प्रात 11:00 बजे तक समस्त विभागों एवं स्कूली बच्चों के प्रतिभाग के साथ भूकंप पर मॉक अभ्यास का आयोजन किया जायेगा अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शिव प्रताप शुक्ल द्वारा बैठक में समस्त विभागों से यह कहा गया कि प्रमुख रूप से मॉक अभ्यास में किसी भूकंपीय आपदा के दौरान विभागों द्वारा निर्वहन कि जाने वाली ज़िम्मेदारियों के सापेक्ष उनकी तैयारी को परखा जायेगा l बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकांत प्रजापति के सुझाव स्वरूप यह निर्धारित किया गया कि मॉक भूकंप के दौरान सर्वप्रथम स्कूल प्रशासन द्वारा जिला इमर्जेंसी ओपरेशन सेंटर (ई0ओ0सी) के दूरभाष (05442-256357) पर सूचित किया जायेगा एवं तदोपरांत ई0ओ0सी द्वारा समस्त संबंधित विभागों को अवगत कराया जायेगा, जिससे कि समस्त विभाग अपनी तैयारियों के साथ भूकंपीय मॉक बचाव कार्य करने हेतु तत्काल स्कूल पहुंच सकें l  मॉक अभ्यास में पुलिस विभाग द्वारा एन0डी0आर0एफ कि बस को ग्रीन कॉरीडोर (जीरो ट्रॅफिक) प्रदान करते हुए शास्त्री पूल से लायंस स्कूल तक लाया जायेगा एवं तदोपरांत एन0डी0आर0एफ द्वारा पुलिस, एस0डी0आर0एफ, चिकित्सा, एन०सी०सी, लोकल  समुदाय, राजस्व एवं आपदा इत्यादि विभागों का सहयोग लेते हुए संयुक्त रूप से लायन्स स्कूल, लालडिग्गी में मॉक अभ्यास को किया जायेगा । 

इस टेबल टॉप एक्सरसाइज बैठक में- अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकांत प्रजापति, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 गुलाब वर्मा, अग्निशमन अधिकारी अनिल सरोज, तहसीलदार सदर शशांक शेखर, लायन्स स्कूल के प्रिंसिपल नीरज कुमार पांडेय, एन0डी0आर0एफ0 से इंस्पेक्टर आर0बी0 गौतम एवं उनकी टीम, आपदा विशेषज्ञ अंकुर गुप्ता, एस0डी0आर0एफ0 से इंस्पेक्टर मोइनुद्दीन एवं एन0सी0सी, शिक्षा विभाग इत्यादि के अधिकारी मौजूद रहे l


जिलाधिकारी ने विंध्य कारिडोर कार्य प्रगति की बैठक कर की की समीक्षा


मीरजापुर 12 सितम्बर मंगलवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने  कैंप कार्यालय में निर्माणाधीन विंध्य कारिडोर कार्य प्रगति समीक्षा की। इस दौरान कारिडोर में प्रगति समीक्षा के बाद अगले फेज में होने वाले कार्यों के कार्य योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की। बैठक में विंध्याचल आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग, रैन बसेरा के लिए जमीन चिन्हांकन के लिए नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह एवं उप जिलाधिकारी सदर चंद्रभानु सिंह को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विंध्याचल मंदिर जाने वाले प्रत्येक मार्गों पर बस, कार मोटरसाइकिल आदि वाहनों के लिए समुचित व्यवस्था हेतु जमीन चिन्हाकन का निर्देश देते हुए कहा कि चिन्हाकन के पश्चात एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। यदि कहीं जमीन क्रय करनी हो तो विक्रेता से वार्ताकर भी अवगत कराए। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर चंद्रभानु सिंह, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, परियोजना प्रबंधक राजकीय निर्माण निगम, सहायक पर्यटन अधिकारी उपस्थित रहे। 


जिला संवाददाता राजकुमार उपाध्याय

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति