कोतवाली नगर प्रभारी नीरज सिंह की पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई,चोर गिरोह का किया जोरदार भंडाफोड़

 👉सहारनपुर समाचार,,,,





➡️नुमाइश केम्प के शक्ति नगर में हुई चोरी का कोतवाली नगर पुलिस ने किया खुलासा


*➡️अवैध असहला,सोने चांदी के जेवरात व चोरी का अन्य सामान बरामद*


*➡️जिसका खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा भी पत्रकारों के समक्ष किया गया*


*सहारनपुर*/

विगत दिनों नुमाइश केम्प के शक्ति नगर में हुई चोरी कोतवाली नगर प्रभारी नीरज सिंह की पुलिस टीम ने किया जोरदार भंडाफोड़।जिसका खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा भी पत्रकारों के समक्ष किया गया।आपको बता दें,कि कुछ अज्ञात चोरों द्वारा विगत दिनों शक्ति नगर निवासी विराट शर्मा के घर धावा बोलकर घर से लाखों के जेवरात एवम अन्य सामान चोरी कर लिया था,जिसकी रिपोर्ट विराट शर्मा द्वारा कोतवाली नगर में लिखा दी गई थी,रिपोर्ट दर्ज़ होते ही कोतवाली नगर प्रभारी नीरज सिंह ने एक टीम का गठन कर चोरों की तलाश में लगा दी एवम स्वम भी इस चोर गिरोह की तलाश में छापेमारी करने लगे। कोतवाली नगर प्रभारी नीरज सिंह को सूचना मिली शक्ति नगर में चोरी करने वाले कुछ चोर ढमोला पुल से निकलने वाले है ,सूचना के तुरंत बाद ही कोतवाली नगर के वरिष्ठ उपनिरीक्षक भूपेंद्र शर्मा एवम नुमाइश केम्प चौकी प्रभारी रविन्द्र धामा ने मय दल बल के ढमोला पुल के आस पास मोर्चा सम्भाल लिया,जैसे ही इस चोर गिरोह के सदस्य यहां से गुजरे पुलिस टीम ने इन सभी की घेराबंदी करते हुए तीनों चोरों नदीम उर्फ साहिल पुत्र जहांगीर निवासी लिंक रोड, खुर्रम पठान पुत्र गुल्लू निवासी किला नवाब गंज एवम सुशील पुत्र मंगल सिंह सभी हाल निवासी सड़क दुधली को पकड़ लिया गया,जिनके कब्जे मोके से दो तमंचे व 4 कारतूस बरामद किए गए तथा जिनकी निशानदेही पर चोरी के जेवरात व अन्य सामान भी बरामद कर लिया गया।जिसका खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा भी पत्रकारो के समक्ष किया गया।सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।


✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र  चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति