थाना कुतुबशेर प्रभारी चन्द्रसेन सैनी की दो बड़ी कार्रवाई,दुष्कर्म का आरोपी गिरफतार,तो वहीं एक गुमशुदा व्यक्ति को सकुशल किया बरामद

 👉सहारनपुर समाचार,,,,


➡️थाना कुतुबशेर,थाना तीतरो एवम थाना बेहट से बड़ी खबर,,





*➡️थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार की पुलिस टीम ने भी पकड़े शांतिभंग करने के तीन आरोपी*


*➡️थाना बेहट प्रभारी योगेश शर्मा की पुलिस टीम ने भी पकड़ा 10 हजारी इनामी वांछित गौकश,बाईक देशी तमंचा व कारतूस बरामद*


*➡️एसएसपी डाॅ विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देश पर अपराधियों पर पुलिस की तेज तर्रार कार्रवाई जारी*


*सहारनपुर*/

सम्पूर्ण जनपद में इस समय शातिर अपराधियों पर पुलिस की तेज तर्रार कार्रवाई लगातार जारी है।इसी कार्रवाई के चलते थाना कुतुबशेर प्रभारी चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर अनुज कुमार ने मय हमराही पुलिस टीम के सहयोग से एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए शादी का झांसा देकर लड़की से मुंह काला करने वाले हासिम पुत्र अकबर निवासी नाला पटरी जाटव नगर को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफ़लता हासिल की है।और यही नहीं इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामबाबू ने दो दिन से लापता एक व्यक्ति अनुज कुमार पुत्र दलेल निवासी ग्राम भाऊपुर को एलाईट पेट्रोल पम्प के पास से सकुशल बरामद कर उसके परिवार की सुपुर्द कर दिया है।लापता अनुज के सकुशल मिलने पर उसके परिवार ने हर्ष जताते हुए थाना कुतुबशेर पुलिस का धन्यवाद अदा किया।और यही नहीं एक अन्य मामले में थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार की पुलिस टीम उपनिरीक्षक भोले शंकर गौतम एवम रणबीर सिंह ने क्षेत्र में विवाद कर रहे सचिन पुत्र रतिराम निवासी क़स्बा तीतरो,तेजपाल उर्फ कलवा पुत्र रणवीरा एवम सतपाल पुत्र मुथरा दोनों ही निवासी ग्राम बेरखेड़ी मुसलमान पर शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए भेजा जेल।इसके अतिरिक्त थाना बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा की पुलिस टीम उपनिरीक्षक भारत सिंह ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक 10 हजारी इनामी वांछित गौकश भूलसी उर्फ मोहसिन निवासी ताजपुरा को एक बाईक देशी,तमंचा एवम कारतूस के साथ किया गिरफतार।सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।


✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति