मीरजापुर राजगढ़ निजी नर्सिंग होम में बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है



तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय 

     8382048247

 झोलाछाप हॉस्पिटल पर नोडल अधिकारी रखे हैं आशीर्वाद

राजगढ़ के मैन मार्केट पर अवैध हॉस्पिटल की लापरवाही से नवजात शिशु की मौत हो गई दया चिल्ड्रन केयर हॉस्पिटल जो झोलाछाप काफी दिन से अबैध तरीके से संचालित किया जा रहा है और बिना मानव के विपरीत धड़ल्ले से नवजात शिशु के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और पहली बार घटना नहीं है ऐसा इस अस्पताल पर मौतें की जारी पहले भी हो चुका है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से यह कैसे को दबा   दिया गया जिससे झोलाछाप हॉस्पिटल पर मनोबल बठा हुआं है दया चिल्ड्रेन हास्पिटल अवैध गौरव धंधा बच्चों की मौत का जिम्मेदार और परिवार के तमाम लोग मनाने मजबूर हैं जिले के सीएमओ से लेकर स्थानीय चिकित्सक भी जिम्मेदार है दो महीने से नवजात दुसरी बार मामला है राजगढ़ के रविन्द्र कुमार अपने नवजात शिशु के इलाज के लिए दया चिल्ड्रेन हास्पिटल में भर्ती किया था हालत   गंभीर होने के बाद बावजूद के भी डा. ने जबरदस्ती दवा इलाज के नाम पर रोक कर रखा था और मरीज की हालत काफी गंभीर हो गई अदर जनपद के लिए रेफर कर दिया गया और रास्ते में ही मौत हो गई वहां से पुनः दया  चिल्ड्रन हॉस्पिटल पर पीड़ित हंगामा करने लगे दया चिल्ड्रन हॉस्पिटल डायरेक्टर पीछे की तरफ से भाग पड़ा

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध