त्योहारों के दृष्टिगत पुलिस द्वारा किया गया फ्लैग मार्च




तेजस्वी न्यूज लाइव पत्रकार संतोष सिंह


 घोरावल (सोनभद्र) आगामी त्योहारों बारावफात एवं गणेश चतुर्दशी प्रतिमा विसर्जन के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था की दृष्टिगत आज सर्किल घोरावल के थाना शाहगंज एवं थाना घोरावल के कस्बा घोरावल में फ्लैग मार्च किया गया एवं एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की गई। इस बाबत क्षेत्राधिकार अमित कुमार जी ने बातचीत के दौरान बताया कि इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य जनता में सुरक्षा की भावना बढ़ाना एवं असामाजिक व अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को संदेश देना था कि कानून व्यवस्था से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा अराजक तत्वों को विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

फ्लैग मार्च के दौरान कस्बा शाहगंज में क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार, थाना अध्यक्ष शाहगंज सूर्यभान, कस्बा शाहगंज चौकी प्रभारी सुजीत सेठ, उप निरीक्षक भानु प्रताप सिंह , नरेंद्र राय एवं थाना शाहगंज पुलिस बल व उम्भा पीएसी बल एक प्लाटून उपस्थित रहा। सर्वप्रथम कस्बा शाहगंज में फ्लैग मार्च शाहगंज पुलिस चौकी से प्रारंभ होकर राजपुर मार्ग पर गया तथा पुनः वापस आते हुए मेन रोड होते हुए हनुमान तिराहा एवं आगे घोरावल की तरफ कस्बा शाहगंज की समाप्ति तक चला। तत्पश्चात कस्बा घोरावल में फ्लैग मार्च खूंटाहा मोड से होते हुए मेन तिराहा कस्बा घोरावल व चांदी मोड होते हुए मुक्खा मोड़ पर जाकर समाप्त हुआ | कस्बा घोरावल के फ्लैग मार्च में क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार के साथ थाना प्रभारी घोरावल अंजनी कुमार राय, कस्बा घोरावल चौकी प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह, उप निरीक्षक अजय पांडे, राम अवध, ट्रैफिक पुलिस, थाना पुलिस बल व उम्बा पीएसी एक प्लाटून बल उपस्थित रहा।

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध