मण्डलायुक्त द्वारा विन्ध्य कारीडोर प्रगति कार्य का किया गया समीक्षा

 


 ब्यूरो-खबर- कमलेश पाण्डेय

मिर्जापुर। मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथु कुमारस्वामी बी0 ने आज जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर से सम्बन्धित अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं के साथ आयुक्त कैम्प कार्यालय पर बैठक कर कार्य प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कई कार्यो में धीमी प्रगति होने पर मण्डलायुक्त द्वारा कडी नराजगी व्यक्त करते हुये परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण निगम (विन्ध्याचल) को प्रतिकूल प्रविष्ट देने का निर्देश दिया तथा कहा कि पुरानी वी0आई0पी0 एवं न्यू वी0आई0पी0 तथा पक्का घाट का मुख्य द्वार तथा पहंुच मार्गो पर परकोटा कार्य एवं फसाड कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने के लिये मजदूरो व मशीनों की संख्या बढ़ाते हुये शिफ्टो में कार्य कराये ताकि समय कार्य पूर्ण किया जा सकें। नगर मजिस्ट्रेट एवं विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुये दिसम्बर 2023 माह के अन्त तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि चारो गलियो में अंडरग्राउंड केबिल बिछाने का कार्य, फीडर लगाना, समस्त घरो व मन्दिरो में कनेक्शन तथा उपयुक्त स्थान पर ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य 30 सितम्बर 2023 तक पूर्ण किया जाय। उन्होने कहा कि जहां विद्युत अंडरग्राउंड केबिल बिछाने का कार्य पूर्ण होता जाय वहां पर राजकीय निर्माण निगम के द्वारा फुटपाथ पर पत्थर लगाने का कार्य प्रारम्भ किया जाय तथा 15 नम्बर 2023 तक सभी फुटपाथ का कार्य पूर्ण करा लिया जाय। मन्दिर तथा कारीडोर में फैन्सी विद्युती कार्य जो राजकीय निर्माण निगम के विद्युत सेक्शन द्वारा किया जा रहा हैं, को निर्देशित किया गया कि 30 अक्टूबर तक सजावट/फैन्सी लाइट का कार्य पूर्ण करायें। पक्का घाट मार्ग व मुख्य द्वार को भी कार्य में तेजी लाते हुये 30 अक्टूबर 2023 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार परकोटा एवं परिक्रमा पथ एवं फसाड कार्य में तेजी लाते हुये समयान्तर्गत पूर्ण किया जाय तथा गुणवत्ता की जांच थर्ड पार्टी से कराने का निर्देश भी दिया गया। इस अवसर पर प्राप्त बजट एवं व्यय धनराशि तथा अवशेष मांग की गयी धनराशि के सम्बद्ध में भी चर्चा की गयी। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी नीरट पटेल, मुख्य अभियन्ता विद्युत राम बुझारत, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सुनील दत्त, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अंगद गुप्ता, सहायक पर्यटन अधिकारी सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति