खबर का असर कनिष्ठ बाबू का लिस्ट से नाम हटाकर रुके चौदह कर्मचारीयो का वेतन दिया गया




कनिष्ठ बाबू का वेतन रुका


मिर्जापुर खबर का असर स्वास्थ्य विभाग में रुके इस माह का वेतन आखिरकार 14 कर्मियों का वेतन मिल गया क्या था मामला जानते हैं स्वास्थ्य विभाग में तैनात कनिष्ठ बाबू दीपक वर्मा के खिलाफ लखनऊ शासन द्वारा पत्र जारी किया गया है जिसकी जांच की जा रही है जिसके चलते उसका वेतन रोका गया है और उसी के साथ जो की वेतन कई लोगों का सामूहिक बनता है अलग-अलग ग्रेड का जिसमें वेतन देने की बात कही गई किंतु जब वेतन नहीं मिला तो कनिष्ठ बाबू दीपक वर्मा का वेतन लिस्ट से हटाकर अलग कर दिया गया और जांच के दौरान फिलहाल रुक गया है और 14 अन्य कर्मचारीयो का वेतन रिलीज कर दिया गया है व वेतन मिल गया जिससे कर्मचारियों ने राहत की सांस ली

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध