थाना बभनी पुलिस द्वारा 06 नफर अभियुक्तगण के कब्जे से शराब बनाने के उपकरण सहित कुल 90 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया, लगभग दो क्वींटल लहन किया गया नष्ट ।


जनपद सोनभद्र

दिनांक 13.09.2023





                पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद सोनभद्र में जनपदीय पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें शराब की दुकानों का निरीक्षण/चेकिंग सहित अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है । इसी अभियान के क्रम में थाना बभनी पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान भिन्न भिन्न स्थानो से कुल छः नफर अभियुक्तगण 1. राजकुमारी पत्नी द्वारिका निवासिनी ग्राम फरीपान टोला झालर सरई थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 30 वर्ष, 2. अयोध्या प्रसाद पुत्र बंशलाल निवासी ग्राम बरवे टोला खैराडीह थाना बभनी, सोनभद्र उम्र करीब 38 वर्ष, 3. देवलाल गुप्ता पुत्र स्व0 रामकलई गुप्ता उम्र करीब 43 वर्ष निवासी ग्राम झोझवा थाना बभनी जनपद सोनभद्र, 4.सुनील कुमार पुत्र रामबृक्ष निवासी बरवे टोला झोझवा थाना बभनी सोनभद्र उम्र करीब 28 वर्ष, 5.गनेश पुत्र स्व0 तेजबली नि0 ग्राम चपकी थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 52 वर्ष व 6.अरबिन्द कुमार पुत्र मगरू गुप्ता नि0 झोझवा थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 28 वर्ष  के कब्जे से कुल 90 ली0 अवैध कच्ची महुये की शराब बरामद कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर ही सभी स्थानो से करीब दो क्वींटल लहन नष्ट किया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0-127/23, 128/23, 129/23, 130/23, 131/23 व 132/23 धारा 60 आबकारी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


बरामदगी -  कुल 90 लीटर अवैध कच्ची महुए की शराब मय शराब बनाने के उपकरण 

तथा मौके पर ही लगभग दो क्वींटल लहन नष्ट किया गया ।


गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम –

1. व0उ0नि0 राजेश सिंह थाना बभनी सोनभद्र ।

2. उ0नि0 मु0 मेराज खां थाना बभनी सोनभद्र ।

3. उ0नि0 रामअवतार यादव थाना बभनी सोनभद्र ।

4. हे0का0 भरत यादव थाना बभनी सोनभद्र ।

5. हे0का0 अमरनाथ जी थाना बभनी सोनभद्र ।

6. हे0का0 रामअशीष यादव थाना बभनी सोनभद्र ।

7. हे0का0 विशाल यादव थाना बभनी सोनभद्र ।

8. का0 आशुतोष शुक्ला थाना बभनी सोनभद्र ।

9. का0 जितेन्द्र कुमार थाना बभनी सोनभद्र ।

10. म0का0 मिथिलेश यादव थाना बभनी सोनभद्र ।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति