ओबरा पावर प्लांट में उठी ऊंची लपटें, सोनभद्र सहित कई जिलों की बिजली घंटो रही गुल

 


 ब्यूरो-खबर-कमलेश पांडेय

 सोनभद्र ।जिले के ओबरा स्थित बिजली परियोजना की 132 केवी के आईसीटी एरिया में बुधवार की सुबह, एक ट्रांसफार्मर की एलबी बुशिंग में आग लग गई। इसके चलते उत्पादन पर चल रही 200 मेगावाट क्षमता वाली 12वीं इकाई ट्रिप कर गई। इसके चलते सारनाथ और साहूपुरी के लिए गई 132 केवी/220केवी की ट्रांसमिशन लाइन को परियोजना से दी जाने वाली बिजली की आपूर्ति भी अचानक से ठप हो गई जिसके चलते सोनभद्र के एक बड़े हिस्से सहित आसपास के जनपदों में घंटों बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। सीआईएसएफ के अग्निशमन दस्ते ने जहां आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। वहीं, लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अभियंताओं की टीम ने, ट्रिप हुई इकाई को लाइटअप करने के साथ ही, कुछ देर बाद उसे उत्पादन पर ले लिया। तब जाकर सुबह 10:30 बजे के करीब बिजली आपूर्ति सामान्य हुई।

*कड़ी मशक्कत के बाद बुझी आग* 

बताते हैं कि बुधवार सुबह 8 बजे के करीब ओबरा परियोजना की 12वीं इकाई से ट्रांसमिशन लाइन को बिजली आपूर्ति देने वाले, 132 केवी के आईसीटी एरिया स्थित ट्रांसफार्मर की एलबी बुशिंग में आग लग गई। कुछ ही पल में ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। वहीं, इसके चलते ट्रांसमिशन लाइन में जर्क आने के कारण उत्पादन पर चल रही 12वीं इकाई भी ट्रिप कर गई। उधर, आगजनी की घटना को देखते हुए परियोजना में हड़कंप की स्थिति बन गई। मौके पर पहुंचे सीआईएसएफ के अग्निशमन दस्ते ने लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू कर लिया। इसके बाद अभियंताओं की टीम ने फाल्ट दुरुस्त करने के साथ ही, ट्रिप हुई इकाई को लाइट अप कर लिया। मुख्य महाप्रबंधक राधेश्याम ने फोन पर बताया कि अचानक आई तकनीकी दिक्कत के कारण इकाई ट्रिप हुई थी जिसे लाइट अप कर उत्पादन पर लाया जा रहा है। एलबी बुशिंग में लगी आग को भी तत्काल काबू कर लिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति